उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार और जनसंपर्क से जुड़े अजब-गजब वीडियो भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो कानपुर के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश सचान का है, जिसमें वह कथित तौर पर फर्जी तरीके से सरकारी पैसा ऐंठने का तरीका बताते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और लोग अलग-अलग तरीके से मजे ले रहे हैं।
वायरल वीडियो में राकेश सचान लोगों की भीड़ से घिरे दिख रहे हैं। वह कहते हैं, ‘किसान बीमा… हार्ट अटैक से, सर्दी से नहीं है…अगर किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया, एक्सीडेंट हो गया उसमें है। इसके पैर में बड़ी सुई से कुछ निशान बना दो…हम बोल दे रहे हैं थाने में… आप बोल देना कि इसको सांप ने काटा है। वे पंचनामा कर देंगे। हम बोल दे रहे हैं पीएम (पोस्टमार्टम) में वह संदिग्ध लिख देंगे। फिर स्लाइड बनाकर भेज देंगे आगरा जांच के लिए। इसके बाद फार्म भरोगे तो 5 लाख रुपये का लाभ मिल जाएगा।’
वीडियो में दिख रहा है कि जब भीड़ से ही कोई सवाल करता है तो राकेश सचान कहते हैं कि ‘जमीन हो या ना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उससे लाभ मिल जाएगा। पिछली बार सिकंदरा में हमने सैकड़ों लोगों का कराया है। हम पहुंच गए तो घाट से मिट्टी वापस लेकर किया…मैंने देखा कि यह हो सकता है लेकिन बिना पीएम के नहीं हो सकता है। उसमें यही एक सरल तरीका है दिखाने का। पैर में सूई से निशान लगा दो, जैसे सांप के दांत लगते हैं उस तरीके से काट देना…।’
राकेश सचान के इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह से तंज कस रहे हैं। मनीष पांडे नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये कानपुर के भोगनीपुर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी राकेश सचान हैं। अपने क्षेत्र में जनता को समझा रहे हैं कि सरकारी धन कैसे हड़पा जाए।’ वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ने तंज कसते हुए लिखा, ‘क्या नेता हैं! भाजपा को इनको सीधे केंद्रीय मंत्री बना देना चाहिए।’ केके शुक्ला ने लिखा, ‘मुझे तो यह पूरी तरह पीएम मैटेरियल लगते हैं।’
शानू सेन ने चुटकी ली, ‘वित्त मंत्री जरूर बन सकते हैं।’ धीरेंद्र सिंह ने लिखा, ‘अभी कुछ दिन पहले तो कांग्रेस में थे। भाजपा में जाते ही उल्टा सीधा शुरू कर दिया।’ कौशलेंद्र राय ने सवाल किया, ‘भैया लगे हाथ यह बता दीजिए कि कोई ईमानदार विधायक हो तो वह 1 से 2 करोड रुपए इकट्ठा कर सकता है क्या?’ धीरज मिश्र ने लिखा, ‘अब समझ जाना चाहिए कि नेताजी कैसे मालामाल हो जाते हैं…।’ रवि ने मजे लेते हुए लिखा, ‘पानी वाला सांप कटवा लिया तो कितना मिलेगा?’
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए: आपको बता दें कि राकेश सचान कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते थे। वह सांसद भी रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। इससे पहले साल 2019 में उन्होंने सपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी और फतेहपुर से लोकसभा चुनाव लड़े थे लेकिन भाजपा की प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति से हार का सामना करना पड़ा था। राकेश सचान कभी मुलायम सिंह के करीबी भी कहे जाते थे।
