उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 पहले से ही सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। चुनाव से पहले ही बसपा के छह तो भाजपा के एक विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इस बात पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मेरा परिवार भाजपा’ की जगह ‘मेरा परिवार भागता’ हो गया है। इस सियासी फेरबदल पर आज तक के ‘दंगल’ में भी चर्चा की गई, जहां भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बीते पांच सालों में सीएम ने लोगों के साथ मिलकर काम किया है और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी है।

शो में भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने अखिलेश यादव के तंज का जवाब देते हुए कहा, “उन्हें भी मालूम है कि उनकी जमीन कहां पर है। वह यह जानते हैं कि चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी, प्रचंड बहुमत से जीती थी और आगे भी जैसी हमने सेवा की थी वो करते रहेंगे।”

भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने इस सिलसिले में आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और खासकर मुख्यमंत्री की लोकप्रियता बढ़ी है, जिस तरह से पांच सालों में लोगों के साथ मिलकर उन्होंने काम किया है और जिस तरह से राज्य को विकास के रास्ते पर लाए हैं।” उनकी बात पर न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी ने सवाल किया, “फिर विधायक छोड़कर इधर क्यों आ रहे हैं?”

न्यूज एंकर की बात पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “एक-दो विधायक अगर इधर-उधर जाते हैं तो उससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ता है। पार्टी विचारधारा से चलती है, पार्टी की जो रणनीति होती है, सरकार की योजना होती है उस हिसाब से चलती है। सरकार की योजना यही है कि गरीबों को रोजगार दो और उन्हें सशक्त बनाओ।”

भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने विधायक के दल छोड़कर जाने पर कहा, “अगर विधायक सपा से जुड़ता है तो उससे मजबूती थोड़ी न बढ़ती है। मजबूती बढ़ती है इससे कि जमीनी स्तर पर आपने कितना मनोबल बनाए रखा है, जमीनी स्तर पर आपकी कितनी लोकप्रियता बढ़ी है। जनाधार कितना बढ़ा है, इसपर मजबूती होती है।”