पांच राज्यों में चुनावों को लेकर सियासी पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। लेकिन सबकी नजर टिकी है पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर जहां सत्ताधारी पार्टी तृणमूल और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। कांग्रेस लेफ्ट और ISF के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। लेकिन कांग्रेस के लिए राज्य में उम्मीदें कम ही हैं। चुनावी रैलियों, सभाओं में नेता एक- दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तो लगा ही रहे हैं टीवी डिबेट पर भी पार्टियों के प्रवक्ता एक- दूसरे से उलझ रहे हैं। इसी तरह एक डिबेट शो में संबित पात्रा और कांग्रेस नेता अभय दुबे राहुल गांधी और धर्म की बात पर जबरदस्त डिबेट करते दिखे।
न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो, ‘आर पार’ पर संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देखिए पहले पूरा देश जानता था और अब कांग्रेस भी जान गई है कि राहुल गांधी की दुकान खोलते – खोलते राहुल गांधी की दुकान बंद हो जाएगी और कुछ भी कर ले ये राहुल गांधी की दुकान चलने वाली नहीं है जी। ये कितना भी उनको बेचने की कोशिश कर लें, उनकी दुकान नहीं चलने वाली। ये मोदीजी के खिलाफ बोलेंगे, ये हिंदू आतंकवाद कहेंगे, ये राहुल गांधी को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज की इंपीचमेंट करेंगे। आप बताइए ये कौन सी प्यार की भाषा है?’
कांग्रेस नेता ने हिंदू धर्म को लेकर डिबेट में अपनी बात रखी और संबित पात्रा से कहा कि बीजेपी के एक समर्थक ने उनके धर्म का अपमान किया है।
वो चिल्लाते हुए बोले, ‘मोदीजी क्या करवा रहे हैं आप ये? वो कह रहे हैं हिंदू धर्म नहीं है। ये मेरे शंकराचार्य तय करेंगे, आप बंटवारे की राजनीति के लिए इतना घृणित खेल खेल रहे हैं। शुभी खान को ये अधिकार किसने दिया कि वो मेरे धर्म की व्याख्या करें।’
कांग्रेस नेता चिल्लाकर अपनी बात रख रहे थे तो संबित पात्रा हंसने लगे और बोले, ‘ये शांत हो जाएं, तबियत खराब हो जाएगी इनकी। राहुल गांधी वही हैं न जो बंद कमरे में कह रहे थे कि हां हम मुसलमानों की पार्टी हैं। और फिर बाद में दौड़ दौड़ कर कहने लगे कि लाओ, जनेऊ लाओ, मैं कोट के ऊपर जनेऊ पहन लूं।’

