Bharat Jodo Yatra:कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और कई अन्य नेताओं ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत की थी। वे 3570 किलोमीटर की दूरी तय करके श्रीनगर पहुंचेंगे और वहीं पहुंचकर यह यात्रा संपन्न होगी। यह यात्रा मध्य प्रदेश(Madhaya Pradesh) में प्रवेश कर चुकी है। भारत जोड़ो यात्रा में पार्टी के नेताओं के अलावा दूसरी फील्ड के भी लोग जुड़ रहे हैं।

यात्रा में अब तक सुशांत सिंह,अमोल पालेकर, रिया सेन(Riya Sen), रश्मि देसाई समेत कई सितारे शामिल हो चुके हैं। वहीं अभिनेत्री पूजा भट्ट(Pooja Bhatt) भी तेलंगाना के हैदराबाद में भारत जोड़ो यात्रा में 15 किलोमीटर की पैदल मार्च में राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं थीं। इसे लेकर भाजपा नेता नितेश राणे ने पैसे देकर यात्रा में शामिल होनी की बात कही। इस पर एक ओर जहां कांग्रेस ने पलटवार किया तो वहीं दूसरी ओर अब पूजा भट्ट ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या है भाजपा का आरोप

दरअसल भाजपा नेता नितेश राणे ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘तमाम फिल्मी सितारे जिस तरीके से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं, उस हिसाब से ऐसा लगता है, जैसे इनको इस काम के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। गोलमाल है सब गोलमाल है।’ इसी के साथ नितेश राणे ने एक वॉट्सऐप फॉर्वड मैसेज अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि ‘यह पप्पू कभी पास नहीं होगा।’

इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए लिखा था कि ‘भाजपा, कांग्रेस की इस यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि जो लोग इस यात्रा में शामिल हुए वह देश के लिए खड़े हैं।’ इसी के साथ कांग्रेस नेता सिचिन सावंत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘यह बीजेपी है जो मशहूर हस्तियों का झूठा समर्थन लेने की कला में माहिर है, कांग्रेस नहीं।’

महाराष्‍ट्र में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ अभ‍िनेता अमोल पालेकर।

पूजा भट्ट ने बीजेपी नेता को दिया करारा जवाब

पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘निश्चित तौर पर वो लोग ऐसा सोचने के हकदार हैं और अपनी राय रखने के लिए उन्हें सम्मान भी मिलना चाहिए…लेकिन इससे पहले कि मैं दूसरे लोगों के हिसाब से रह सकूं, मुझे खुद के हिसाब से पहले रहना होगा। और, एक चीज जो बहुमत के नियम को बिल्कुल नहीं मानती, वो है किसी इंसान का विवेक।’