सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। उनकी मौत पर बीजेपी नेता मिथिलेश्वर कुमार तिवारी ने ट्विटर पर बेहद ही असंवेदनशील टिप्प्णी की है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी उनकी टिप्पणी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

मिथिलेश्वर कुमार तिवारी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘चीन का समर्थक CPM महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।’ हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन स्क्रीनशॉट शेयर कर लोग उनकी खूब फजीहत कर रहे हैं।

उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने उन्हें और बीजेपी सरकार को हत्यारा कहा है। स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसे ही लोगों ने देश को शमशान घाट पहुंचाया है। स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘मैं कहती कि शर्म करो.. पर आप जैसे निर्लज्ज लोगों से यही उम्मीद है। हत्यारे हैं आप लोग और आपकी सरकार! आह लगेगी आपको, इस देश के नागरिकों की जिन्होंने एक- एक सांस के लिए तड़पते अपने परिजनों की मौत देखी है।’

उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सिकंदर कुमार यादव ने बीजेपी लीडर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘जिस देश में ऐसे ऐसे नेता हों, भगवान भला करे उस देश का।’

 

विनोद कुमार मीणा नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘गलती उनकी नहीं, गलती हमारे महानुभाव वोटर्स की है जिन्होंने ऐसे बेशर्म, बेवकूफ लोगों को अपना प्रतिनिधि चुना है।’ ओम प्रकाश गुप्ता नाम से वो यूजर लिखते हैं, ‘ऐसे लोग इंसानियत और मानवता के हत्यारे हैं। इंसानियत और मानवता की हत्या करना ही इनका धंधा है।’

 

बहरहाल, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं वो डराने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3,14,835 नए मामले सामने आए हैं और 2,104 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में स्थिति बहुत गंभीर है जहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

 

देश में अलग- अलग राज्यों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं। कोरोना से संक्रमित मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। इसी बीच यह घोषणा हुई है कि अब देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी, जो कि एक राहत की खबर है।