कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कोविड-19 को लेकर की गई तैयारियों पर तो तंज कसा ही, साथ ही कांग्रेस नेता ने कोविड को ‘मोविड’ कहकर बुलाया। राहुल गांधी की इस बात को लेकर आजतक के डिबेट शो ‘दंगल’ में भी चर्चा की गई। चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया राहुल गांधी के बयान को लेकर उनपर भड़के हुए नजर आए।

गौरव भाटिया ने ‘दंगल’ डिबेट शो में राहुल गांधी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आप अगर कोविड को मोविड कहकर बुलाते हैं तो हम रोविड कहेंगे और रोविड, कोविड वायरस से ज्यादा खतरनाक है। इसके साथ ही गौरव भाटिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी खूब तंज कसा।

गौरव भाटिया ने डिबेट में राहुल गांधी पर बात करते हुए कहा, “कांग्रेस नेता ने आज बड़े ही चिर परिचित अंदाज में कहा कि नरेंद्र मोदी जी कोरोना वायरस को नहीं जानते हैं। मैं इतना ही कहूंगा कि अगर आप मोविड बुलाते हैं तो अब हम इस वायरस को रोविड कहकर बुलाएंगे। कोविड वायरस से ज्यादा खतरनाक कोई है तो वह रोविड वायरस है।”


गौरव भाटिया ने अपने बयान में आगे कहा, “रोविड वायरस जानता है कि कोविड क्या करेगा, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि महाराष्ट्र में आखिर करना क्या है। किसानों का मुद्दा आया तो कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता कोरोना से लड़ना है, लेकिन क्या तब राहुल गांधी ने उन्हें सुना था ।”

गौरव भाटिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने तो हर दिन, हर क्षण, हर मिनट और हर सेकण्ड अपने नागरिकों के बारे में सोचा। लेकिन राहुल गांधी तो छुट्टियां बिता रहे थे। कभी इटली गए तो कभी कई थाईलैंड गए।” इसके साथ ही गौरव भाटिया ने सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कितना दान दिया है।

गौरव भाटिया ने सोनिया गांधी के बारे में बात करते हुए कहा, “सोनिया गांधी के पास करोड़ों की संपत्ति है, कितना दान कर दिया उन्होंने आज तक। प्रधानमंत्री जी भावुक हो गए, क्योंकि वह डॉक्टरों से बात कर रहे थे। लेकिन इन्होंने कहा कि वह नौटंकी कर रहे हैं। इन्हें मैं एक बात बता दूं कि अगर कोविड और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई खड़ा है तो वह नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व है।”