B’day Special: संजय दत्त के बहनोई और वेटरन एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव का 11 जुलाई को जन्मदिन है। कुमार गौरव ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी। उनकी पहली फिल्म ‘लवस्टोरी’ सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को उनके पिता राजेंद्र कुमार ने बनाया था। इस फिल्म में कुमार के साथ विजयता पंडित नज़र आई थीं। इस फिल्म ने उस वक्त जबरदस्त सफलता हासिल की थी, जब हिंदी सिनेमा पर एक्शन फिल्मों का बोलबाला हुआ करता था। दर्शकों ने कुमार गौरव को इस कदर प्यार दिया कि वो रातोंरात इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा बन गए।
कुमार गौरव का जन्म 11 जुलाई 1960 को लखनऊ में हुआ था। एक्टर आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। ‘लवस्टोरी’ की सक्सेस के बाद सभी को लगा कि इंडस्ट्री को एक नया चॉकलेट हीरो मिल गया। लेकिन कुमार गौरव अपनी सक्सेस को भुनाने में सफल नहीं हो पाए और उसके बाद आईं उनकी एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। 1986 में कुमार गौरव की फिल्म ‘नाम’ सफल रही। लेकिन इस फिल्म का सारा क्रेडिट संजय दत्त को मिल गया कुमार को इससे कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिल सका।
गौरतलब है कि कुमार गौरव ने संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से साल 1984 में महज़ 24 वर्ष की आयु में शादी कर ली थी। लगातार नाकामयाबी के बाद कुमार गौरव ने फिल्मों में काम नहीं किया। जिसके बाद वो लंबे समय बाद संजय गुप्ता की फिल्म कांटे में अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, लकी अली और महेश मांजरेकर के साथ नज़र आए थे। हालांकि मल्टी स्टारर ये फिल्म भी कुमार गौरव के करियर को कुछ खास फायदा नहीं दे सकी।
बता दें कुमार गौरव ने ‘लवस्टोरी’ और नाम के अलावा भी कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन ये फिल्में उनके करियर को कुछ खास मुकाम नहीं दिला सकीं। कुमार गौरव का संजय दत्त के बहनोई बनने से पहले भी उनसे काफी करीबी रिश्ता रहा है। इस वजह से संजय दत्त और कुमार गौरव कुछ फिल्मों में साथ दिखाई दिए। कुमार की आखिरी फिल्म कांटे में भी वो संजय दत्त के साथ नज़र आए थे।