Birbal Khosla Death News: हिंदी सिनेमा के मश्हूर अभिनेता बीरबल खोसला का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे थे। जिसके चलते 12 सितंबर शाम 5 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम लोग सदमे में हैं। एक्टर का बेटा विदेश में नौकरी करता है। परिवार उनके आने का इंतजार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार होगा।
बीरबल खोसला कॉमेडी एक्टर थे, जिन्होंने अपने मजेदार किरदारों से सबका खूब मनोरंजन किया था। लेकिन लंबे समय से वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और मुंबई के भारतीय अरोग्य अस्पताल में भर्ती थे। एक्टर ने उनके निधन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि बीरबल को उम्र संबंधी बीमारी के अलावा घुटनों में परेशानी थी, जिसके कारण वह चल भी नहीं पाते थे।
कनौजिया ने ये भी बताया कि करीब एक साल पहले तक वह फिल्मों में काम कर रहे थे। बीरबल अपने पीछे पत्नी और एक बेटा छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी अंधेरी के सात बंगला में रहती हैं और उनका बेटा सिंगापुर में नौकरी करता है।
इन फिल्मों में कर चुके काम
वैसे तो बीरबल ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन जिनमें उनके किरदार को अधिक सराहा गया वो हैं, ‘शोले’,’मेरा गांव मेरा देश’, ‘तपस्या’, ‘सदमा’, ‘दिल’, ‘फिर कभी’, ‘रास्ते का पत्थर’, ‘अमीर गरीब’ ‘सुन मेरी लैला’, ‘अनीता’, ‘इंसान’, ‘एक महल का सपना हो’, ‘मोहब्बत की आरजू’।
दिवंगत एक्टर को भले ही बीरबल खोसला के नाम से जाना जाता हो, लेकिन उनका असली नाम सतिंदर कुमार खोसला है। उन्होंने साल 1967 में फिल्म ‘उपकार’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने न केवल हिंदी बल्कि भोजपुरी, मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।