Biopic on the PM Narendra modi: बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक बायोपिक बन रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने अभी सिनेमाघरों में दस्तक भी नहीं दी है कि एक नई बायोपिक का ऐलान कर दिया है। इस बायोपिक की खास बात यह है कि यह वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित है। पीएम मोदी पर बायोपिक बनने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से दी है।
गिरिश ने ट्वीट में लिखा- ”जरुर,जरुर देखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में विवेक ओबरॉय होंगे। फिल्म का नाम पीएम नरेंद्र मोदी होगा। फिल्म के निर्माता संदीप एस सिंह होंगे और फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार करेंगे। फिल्म का पहला पोस्टर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 7 जनवरी को लॉन्च करेंगे। फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य से शुरू हो जाएगी।
बता दें कि साल 2019 में कई जाने-माने चेहरों पर फिल्म रिलीज होगी। जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पहली महिला आईएएफ चॉपर पायलट गुंजन सक्सेना, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, बिहार के ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार के नाम शामिल हैं। गुंजन सक्सेना की बायोपिक में जाह्नवी कपूर लीड भूमिका में हैं तो वहीं साइना की बायोपिक में श्रद्धा कपूर ने साइना का रोल अदा किया है। सुपर-30 फिल्म में आनंद कुमार का रोल ऋतिक रोशन अदा कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
