सिनेमा जगत में कई एक्टर्स आते और जाते रहते हैं। इसमें कई कलाकार स्ट्रगल करके अपना सिक्का जमा लेते हैं तो कोई पहली ही फिल्म से ऐसा चमक जाता है कि स्टारडम उनके कदम चूमते हैं। इसी में से भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता हैं, जिन्होंने भोजपुरी पहली ही फिल्म से कमाल कर दिया था। उन्होंने प्रदीप पांडे चिंटू के साथ स्क्रीन पर रोमांस करके लाइमलाइट बटोरी थी। ‘कमांडो’ से उनका बिकिनी लुक काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में अब वो नई फिल्म को लेकर हेडलाइन्स में हैं। वो इस बार खेसारी लाल या पवन सिंह नहीं बल्कि एक्टर पृथ्वी तिवारी के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्म का टाइटल ‘छाया’ है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

रक्षा गुप्ता और पृथ्वी तिवारी स्टारर फिल्म ‘छाया’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ये उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चल रही है। इसका निर्माण प्रग्यामैटिक फिल्म प्रा लि के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के जरिए ऐसा पहली बार होगा जब रक्षा गुप्ता एक्टर पृथ्वी तिवारी के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन जसपाल कर रहे हैं और निर्माता गौरव छाबड़ा-प्रियंका छाबड़ा हैं।

मेकर्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया भी अदा किया है। निर्माताओं ने कहा, ‘समय-समय पर लगभग सभी फिल्मों को प्रोत्साहन राशि सब्सिडी दी जाती है, जिससे निर्माता को थोड़ी राहत मिलती है।’

फिल्म में हैं 7 गाने और बड़ी स्टारकास्ट

इसके साथ ही भोजपुरी फिल्म ‘छाया’ को लेकर डिटेल्स सामने आई है कि इसमें कुल सात गाने हैं और इसकी शूटिंग कुशीनगर में हो रही है। इसमें स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी काम का अवसर दिया गया है। वहीं, फिल्म के मुख्य कलाकारों के बारे में बात की जाए तो इसमें पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता के साथ अंशु तिवारी, रोहित सिंह मटरु, अशोक गुप्ता, टी एन त्रिपाठी,प्रमोद पाण्डेय, अनुपमा यादव, मनोज द्विवेदी, रमेश यादव, रोहित श्रीवास्तव, विनोद तिवारी और चेतन सिंह और अन्य कलाकार भी हैं।

फिल्म ‘छाया’ के बारे में पृथ्वी तिवारी ने कहा, ‘मुझे यह फिल्म की शूटिंग कर के बहुत अच्छा लग रहा है, खास कर यहां के दर्शक मुझे बहुत प्यार करते हैं।’ इसकी रिलीज की बात की जाए तो अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इसे शूटिंग के बाद जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

‘आज तो पूरा संविधान कुचल दिया गया है’, पीएम मोदी के आपातकाल के बयान पर बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज