PadMan Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर फिल्म पैडमैन को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर बनाई गई है। इसमें निर्देशक ने बड़े ही रोचक अंदाज में एक गंभीर मुद्दे को उठाया है। फिल्म में महिलाओं के पीरियड्स और सैनेटरी पैड्स के इस्तेमाल को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है। साथ ही फिल्म के जरिए लोगों को मैसेज भी दिया गया है कि उन्हें इस मुद्दे पर आपस में खुलकर बात करनी चाहिए ना कि इसको लेकर झिझक महसूस करनी चाहिए। फिल्म 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग तो ली लेकिन दूसरे वीकेंड में यह थोड़ी धीमी पड़ती नजर आई है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस करीब 72 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी है। उनके ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकेंड में 62 करोड़ 87 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे वीकेंड में फिल्म ने शुक्रवार को 2 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म ने शनिवार को 3 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म ने रविवार को 3 करोड़ 78 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्श 71 करोड़ 90 लाख रुपए रहा है।
#PadMan declined considerably in Weekend 2… Entry into the ₹ 100 cr Club is ruled out, as per current trending… [Week 2] Fri 2.10 cr, Sat 3.15 cr, Sun 3.78 cr. Total: ₹ 71.90 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
इस फिल्म के दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन आर. बाल्कि ने किया था। फिल्म में सोनम कपूर एक सोशल एक्टिविस्ट के रूप में दिखाई दी हैं। इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म ने जहां पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। वहीं यह फिल्म दूसरे हफ्ते में कुछ धीमी पड़ती दिखी है। इस हफ्ते खिलाड़ी कुमार की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अय्यारी से टकराना पड़ा है। इस हफ्ते पैडमैन को टक्कर देने के लिए कॉमेडी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी रिलीज हो रही है।