बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पत्रकारों से लेकर बॉलीवुड सितारों के विचार सामने आ रहे हैं। अब मशहूर शायर मुनव्वर राणा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मुनव्वर राणा ने चुनावी नतीजों को बिहार की हार बताया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है,’मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो। मैं तो शायर हूँ मेरी बात कहां मानोगे,तुमने झुठला दिए दुनिया में पयम्बर कितने।’

मुनव्वर राणा के इस बयान पर फेसबुक यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। युवराज शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा है,’औवेसी भी मार काट की बात करता है। आप भी वही करते हो। यहाँ वाहवाही लूटने को यह पोस्ट डाली है, अंतर कुछ ज़्यादा है नही उम्र के अलावा।’ नूरसलम सिद्दीकी नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा है,’अगर खेल गठबंधन से ही खेलना है तो हर महागठबंधन वाले को ये मान लेना चाहिए कि असदुद्दीन ओवैसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए नहीं तो खेल ऐसे ही बिगड़ता रहेगा।’

कलीम खान नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा है,’यह कोई बात नहीं हुई अगर चिराग पासवान एनडीए से अलग नहीं लड़ता तो एनडीए और भी ज्यादा सीट लेकर आती, अगर डर था कि ओवैसी वोट काटेगा तो ओवैसी को महागठबंधन में क्यों नहीं शामिल किया गया और ओवैसी क्यों नहीं लड़े चुनाव उसका भी तो अधिकार है।’ अतीक अहमद नाम के यूजर ने ओवैसी का समर्थन करते हुए लिखा है,’शायर साहब ,थोड़ी सी कसर रह गईं नहीं तो सत्ता की चाभी हमारे पास होती।हरियाणा में 11 सीट वाला आधे का हिस्सेदार है।’

सोहनलाल नाम के फेसबुक यूजर ने कहा है,’राणा जी ने धर्म से ऊपर उठकर बिल्कुल सही बात कही है जो तानाशाही रथ के एक पहिये को निकाल फेंकने का उचित समय था लेकिन अफसोस..।’

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल क्षेत्र में 5 सीटें जीती हैं। इसके अलावा उनकी पार्टी ने कई सीटों पर महागठबंधन का जबरदस्त नुकसान किया है। मुनव्वर राणा ने इसी बात को लेकर मुसलमानों पर निशाना साधा है। कुछ समय पहले मुनव्वर राणा उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने कथित तौर पर फ्रांस में हुए आतंकी हमले को जायज ठहराया था।