बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोग नीतीश कुमार के विधानसभा चुनाव में कमजोर होने पर सवाल उठा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी अपने ट्वीट में जेडीयू के कमजोर होने और भाजपा के मजबूत होने को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पुण्य प्रसून बाजपेई ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’कभी मगध ने भारत को राह दिखायी,तब पाटलिपुत्र जगमग हुआ,अब मगध नरेश दिल्ली पर निर्भर है,तो जश्न दिल्ली में…’

पुण्य प्रसून वाजपेयी के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। संजय झा नाम के यूजर ने लिखा है,’जब जबरन कोई दिमाग की बत्ती बंद कर ले तो उसे केवल वही दिखाई देता है जो वो देखना चाहता है। श्रीमान…जश्न केवल पाटलिपुत्र के लिए नहीं है बल्कि नए भारत के लिए है।’ श्याम कुमार सैनी नाम के यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा है,’कब बाज़ आएंगे लोग ? कब सुधरेंगे लोग ? कब हक़ीक़त को समझेंगे लोग ? दिल्ली पर निर्भर होने के बावजूद भी दिल्ली मगध नरेश को ही ताज पहनाएगी। ऐसा कभी देखा है क्या अपने ? क्या पचा पाएंगे आप जैसे लोग और आप के आका ?’

जगदीश यादव नाम के यूजर ने लिखा,’अब तो चुनाव आयोग को भी एनडीए को बिना शर्त खुला समर्थन दे देना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है,’बंधु-बंधु करके बेचारे तेजस्वी का बेड़ा ग़र्क कर दिया। अब जीते नहीं तो बहाने बना रहे हो पाटलिपुत्र और मगध की उदाहरण देकर। बंधु कभी तो कांग्रेस को दोष दो जिसने तेजस्वी को डुबो दिया।’ सुदीप नाम के एक यूजर ने लिखा है,’कुछ दिन पहले आपके विश्लेषण में तेजस्वी का सरकार बन रहा था और आज मगध नरेश की बात! आपका पत्रकारिता राह से भटक गई, जानते है क्यों ? क्योंकि आप भ्रम में है..’

इससे पहले भी पुण्य प्रसून बाजपेयी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के कमजोर होने को लेकर ट्वीट कर चुके हैं। चुनावी नतीजों के बाद अपने यूट्यूब चैनल का लिंक डालते हुए पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्विटर पर लिखा था,’आधी रात का फैसला.. बीजेपी के मजबूत कंधों पर सवार नीतीश फिर से मुख्यमंत्री।’