Bihar Election Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार 14 नवंबर को आने वाले हैं। वहीं, 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग के बाद से एग्जिट पोल आने भी शुरू हो गए, जिसमें एनडीए की सरकार फिर से बनने का अनुमान जताया गया। अब इन एग्जिट पोल पर बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने रिएक्ट किया है। दरअसल, नेहा के पिता अजीत शर्मा भागलपुर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं।
जब नेहा से एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने उन नतीजों को सिरे से नकार दिया, जो एग्जिट पोल में दिखाए गए। इसके अलावा एक्ट्रेस ने बिहार में वोटर की संख्या बढ़ने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एग्जिट पोल के नतीजों पर क्या बोलीं नेहा
अभिनेत्री नेहा शर्मा अपने पिता अजीत शर्मा और भागलपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को सपोर्ट कर रही हैं। इस दौरान न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनसे बात की। नेहा ने कहा, “मैं एग्जिट पोल में विश्वास नहीं करती हूं, तो मुझे नहीं पता। लोगों ने अपना वोट डाल दिया… अब देखते हैं कि क्या होता है।”
इसके बाद नेहा से वोटर की संख्या बढ़ने पर सवाल किया गया। नेहा से पूछा गया कि बिहार में महिला वोटर की संख्या बढ़ी है, दोनों चरणों में वोटर की संख्या बढ़ी है, तो इस पर आप क्या बोलना चाहेंगे। नेहा ने कहा, “अच्छी बात है जागरूकता बढ़ी है महिलाओं में, मुझे लगता है कि सभी जनता में जागरूकता बढ़ी है। इसलिए मैं खुश हूं कि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो रहे हैं, वोटिंग बहुत जरुरी है और यह बहुत अच्छी फीलिंग है।” बता दें कि नेहा ने भी अपने पिता के लिए काफी प्रचार किया था।
इन फिल्मों में किया ने काम
बता दें कि नेहा शर्मा अभी तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसमें ‘बैड न्यूज’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘तानाजी’ और ‘क्रूक’ जैसी मूवीज शामिल हैं।
