‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम नोएडा रेव पार्टी और सांपों के जहर की तस्करी मामले में सामने आया। इस केस में पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके बाद खबर सामने आई थी कि इस मामले में नोएडा पुलिस एल्विश को तीन राज्यों में तलाश कर रही है। बीजेपी नेता और सांसद मेनका गांधी ने भी उनके अरेस्ट की मांग की थी। अब खबर सामने आ रही है कि उन्हें राजस्थान के कोटा से हिरासत में लिया गया था। ये अलग बात है कि कुछ देर की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव को कोटा-झालावाड़ हाईवे पर पुलिस ने पकड़ा था। कोटा की ग्रामीण पुलिस चुनाव को लेकर नाकेबंदी कर तलाशी कर रही थी। इस दौरान दूसरे राज्यों के नंबर वाली गाड़ियों को रोका जा रहा था। इसी कड़ी में एल्विश यादव की गाड़ी भी आई, जिसमें उनके साथ दो और लोग भी थे। इन्हें पुलिस ने रोका और पूछताछ की। गाड़ी के पेपर देखे और इसके बाद छोड़ दिया गया।
खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि एल्विश यादव को कोटा की ग्रामीण पुलिस ने करीब 20 मिनट तक रोक के रखा था और उनसे इस दौरान पूछताछ की गई। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो अपने साथियों के साथ मुंबई से दिल्ली जा रहे थे। हालांकि, खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि नाकेबंदी से बाहर आने के बाद यूट्यूबर मुंबई की ओर गए।
नोएडा पुलिस के कहने पर एल्विश को छोड़ा
कहा जा रहा है कि एल्विश यादव को कोटा पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया था। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार करने से मना कर दिया कहा कि ये कोई वांछित अपराधी नहीं हैं। इसके बाद एल्विश यादव को छोड़ दिया गया।