Bigg Boss OTT Premiere: सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन का आगाज होने वाला है। पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था, लेकिन इस बार सबके फेवरेट सलमान खान इसे होस्ट करने वाले हैं। सलमान खान ने शो के लॉन्ट पर मीडिया के सामने जबरदस्त तरीके से एंट्री ली है। उन्होंने जंगलों ब्लैक कलर की डबल डेकर बस के ऊपर खड़े होकर ग्रैंड एंट्री ली और फिर मीडिया को इस शो के बारे में जानकारी दी।

कब और कहां होग प्रीमियर?

आपको बता दें कि ये शो 17 जून यानी आज शुरू हो रहा है। Bigg Boss OTT का प्रीमियर ओटीटी के जियो सिनेमा JioCinema प्लेटफॉर्म पर रात 9 बज स्ट्रीम होगा। जियो सिनेमा दर्शकों के लिए एकदम फ्री है। दर्शक बिना सब्सक्रिप्शन फी दिए इस शो को एन्जॉय कर सकते हैं।

ये हैं Bigg Boss OTT के कंटेस्टेंट्स

लंबे समय से शो के प्रतिभागियों को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके कंफर्म कंटेस्टेंट्स कौन होने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर पुनीत स्टार के नाम से मशहूर अजीबोगरीब हरकतें कर लाखों फॉलोवर्स हासिल कर चुके शख्स की शो में एंट्री होने वाली है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी, कोमेडियन-होस्ट साइरस बरूचा, यूट्यूबर फुकरा इनसान (अभिषेक महलान), पूर्व कपल अविनाष सचदेव और पलक पुर्सवानी, ‘मीका दी वोटी’ विनर आकांक्षा पुरी, टीवी एक्टर जिया शंकर, फलक नाज, श्रुति सिन्हा, जेद हदीद, केविन,सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर मनीषा रानी भी शो का हिस्सा हैं।

सनी लियोनी भी आएंगी नजर

‘बिग बॉस 5’ से इंडियन शोबिज का हिस्सा बनने वाली सनी लियोनी भी इस बार शो में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि वह सलमान खान के साथ मंच साझा करने वाली हैं। हालांकि वह हर एपिसोड में नजर नहीं आएंगी, लेकिन प्रीमियर पर वह शो को को-होस्ट कर सकती हैं।

कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी का लगेगा तड़का

कृष्णा अभिषेक, जिन्होंने ‘बिग बॉस 16’ के साथ ‘बिग बज’ होस्ट किया था, वह फिर इस शो के साथ जुड़ गए हैं। वह वीकेंड वाले एपिसोड में फन होस्टिंग करते नजर आने वाले हैं। वह सलमान के साथ घरवालों से बात करते भी नजर आएंगे।