‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव और रनरअप अभिषेक मल्हान को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। अभिषेक मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे और मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे, आलिया सिद्दीकी, आशिका भाटिया उन्हें मिलने अस्पताल पहुंचे थे। जबकि एल्विश उन्हें मिलने नहीं गए। इसपर लोग कयास लगा रहे थे कि दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गया है। इसपर अब एल्विश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है और कारण बताया है कि वह क्यों अभिषेक से मिलने नहीं गए।

आपको बता दें कि ग्रैंड फिनाले से पहले अभिषेक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। फिनाले पर भी अभिषेक कुछ देर के लिए आए और बाद में वापस अस्पताल चले गए। जहां हर कोई अभिषेक से मिलने गए वहीं एल्विश ने अब बताया कि वह क्यों अपने दोस्त से नहीं मिले।

बिग बॉस के मेकर्स ने किया मना

एल्विश ने वीडियो में कहा,”लोग पूछ रहे हैं कि सब अभिषेक को मिलने हॉस्पिटल गए, आप क्यों नहीं गए? आपने देखा होगा कि मैं इन चार दीवारी में बंद हूं, सिक्योरिटी कारणों के कारण। बिग बॉस के मेकर्स ने मुझे यहां रखा है और मुझसे कहा है कि मैं बाहर या अस्पताल न जाऊं। मैंने अभी उससे कॉल पर बात की है वो डिस्चार्ज हो गया है। मैं उसे अब सीधा दिल्ली में मिलूंगा। मैंने उसे कहा है कि मैं उसे वहीं मिलूंगा। सबकुछ मेरे कंट्रोल में नहीं है। कृप्या इसे गलत तरीके से न लें और नफरत न फैलाएं।” वीडियो के कैप्शन में एल्विश ने लिखा,”किसी से नफरत नहीं, प्यार फैलाओ।”

दिल्ली पहुंचे अभिषेक-एल्विश

बीती रात अभिषेक मल्हान और उनके माता-पिता के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। उनकी मां ने अपने बेटे को घर ले जाने की खुशी जताई थी। इसके साथ ही एल्विश यादव भी आज सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हुए।

इससे पहले आज, एल्विश को हवाई अड्डे पर देखा गया और प्रशंसकों ने उनकी चांदी की चेन देखी। एक फैन ने कहा, “अभिषेक मल्हान का लॉकेट।” एक अन्य ने लिखा, “एलविश ने अभिषेक की चेन पहनी थी।”