बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शो जीतने के बाद यूट्यूबर को खूब हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। यूट्यूबर के सम्मान में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित देवीलाल स्टेडियम में एल्विश यादव का सम्मान समारोह रखा गया।
इस समारोह में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी नजर आए। इस दौरान सीएम ने मंच पर एल्विश यादव को सम्मानित किया। इस दौरान एल्विश ने राजनीति में कदम रखने को लेकर भी बड़ी बात कही है।
वहीं दावा किया जा रहा है कि कि इस प्रोग्राम में 3 लाख से भी ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी। अब इस दौरान की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एल्विश यादव ने इस समारोह के दौरान और क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
राजनीति में कदम रखेंगे एल्विश यादव
गुरुग्राम में आयोजित किए गए मीटअप कार्यक्रम के दौरान एल्विश यादव ने कहा कि “मैं बहुत ज्यादा स्पेशल फील कर रहा हूं। जब मैं पहली बार सीएम साहब से मिला था, तब भी बहुत स्पेशल फील आई थी। वहीं एल्विश यादव से जब पूछा गया कि वह बिग बॉस जीतने के बाद अब राजनीति में कदम रखने के बारे में सोच रहे हैं या बॉलीवुड जाएंगे। इस पर यूट्यूबर ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने कुछ नहीं सोचा है। यह समय बताएगा, जहां वक्त ले जाएगा। मैं वहां चला जाऊंगा।”
एल्विश यादव को बिग बॉस जीतने पर मिली इतनी धनराशि
बता दें कि एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये मिले। एल्विश ने अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी को कड़ी टक्कर देखर शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। बता दें एल्विश यादव दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लोगो की लिस्ट में 10वें स्थान पर आ गए हैं। एल्विश एक मशहूर यूट्यूबर हैं। उनके दो यूट्यूब पर चैनल हैं जिसमें से एक पर वे अपने रोजाना लाइफ से जुड़े व्लॉग डालते हैं वहीं दूसरे पर उनकी कॉमेडी से जुडी वीडियो आती है।