टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को कौन नहीं जानता। जैस्मिन ‘बिग बॉस 14 में भी नजर आई थी। जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपनी लाइफ से जुड़े हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फ्लाइट में अपने एक्सपीरिएंस के बारे में लिखा और एक एयरलाइन कंपनी पर अपनी नाराजगी जताई है। जिसके बाद एक्ट्रेस एक बार चर्चा में आ गई हैं।

जैस्मीन ने शेयर किया पोस्ट

जैस्मीन भसीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह एयर इंडिया की सर्विस पर नाराजगी जाहिर कर रही हैं। एक्ट्रेस ने फ्लाइट के अंदर की तस्वीर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से एयर इंडिया वालों ने ट्रे को सेलो टेप से फिक्स किया है।

फोटो को शेयर करते हुए जैस्मीन ने लिखा कि ‘मैं देश इन एयरलाइन कैरियर से ट्रैवल करने में बेहद गर्व महसूस करना चाहती हूं। लेकिन ये क्या है? टेप लगाकर ट्रे चिपकाई हुई है। ये बेहद दुख की बात है। ‘मैं ये सब पब्लिसीटी के लिे नहीं कर रही हूं। मैं बस ये बताना चाहती हूं कि यहां के स्टाफ पूरी तरह से लावरपाह हैं।’ यह पहली बार नहीं है जब जैस्मीन किसी एयरलाइन एजेंसी की सर्विस पर सवाल खड़े किए हैं। इससे पहले वह इंडिगो की भी क्लास लगा चुकी हैं।

इतनी हैं एक्ट्रेस की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैस्मिन की कुल नेट वर्थ 1.5 मिलियन है। यानी की एक्ट्रेस के पास करीब 11 करोड़ की संपत्ति है। मुंबई में एक्ट्रेस के पास खुद का एक आलीशान फ्लैट है। इस घर को एक्ट्रेस साल 2021 में खरीदा था।

इन सीरियल्स में किया काम

बत दें कि एक्ट्रेस ने ‘टशन-ए-इश्क’ से शुरूआत की थी। इसके बाद वह ‘दिल से दिल तक’ से काफी पॉपुलर हुईं। इसके अलावा उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ और ‘बिग बॉस 14’ में भी भाग लिया था। वह ‘दिल तो हैप्पी है जी’ और ‘नागिन 4’ जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘हनीमून’ में देखा गया था। वह कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उन्होंने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है।