बिग बॉस-12 की कंटेस्टेंट रहीं और मॉडल-सिंगर जसलीन मथारू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जसलीन ने अपने बॉयफ्रेंड डॉक्टर अभिनीत गुप्ता संग रिश्ता खत्म कर लिया है। जसलीन ने खुद इस बात की पुष्टि की है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने जसलीन के हवाले से लिखा है कि उन्होंने डॉक्टर अभिनीत गुप्ता संग शादी करने से मना कर दिया है।
TOI को दिए इंटरव्यू में जसलीन ने खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात की है। जसलीन मथारू ने रिश्ता टूटने की जानकारी देते हुए कहा, ‘हां, हमारी शादी नहीं होगी। जसलीन ने इसके कारण का भी जिक्र किया। जसलीन के मुताबिक भोपाल बेस्ट डाक्टर अभिनीत गुप्ता संग उनकी कुंडली नहीं मिल रही थी। बकौल जसलीन मथारू, हमारी कुंडली नहीं जुड़ रही थीं और मेरे माता-पिता कुंडलियों में बहुत विश्वास करते हैं। मैं उनकी इच्छाओं के खिलाफ कभी नहीं जाती और उनके आशीर्वाद के बिना अपना खुद का वैवाहिक जीवन नहीं स्थापित कर सकती हूं।
जसलीन मथारू ने आगे कहा कि वह अपने माता-पिता को तनाव में नहीं डालना चाहती हैं। लिहाजा वह शादी नहीं कर सकती। सिर्फ कुंडली ही रिश्ता टूटने का इकलौता कारण नहीं है। जसलीन ने कहा है कि अभिनीत और उनके स्वभाव भी मेल नहीं खाते थे। उन्होंने कहा, मुझे एहसास हुआ कि हमारे स्वभाव भी मेल नहीं खाते हैं।
गौरतलब है कि जसलीन के बॉयफ्रेंड डॉ. अभिनीत गुप्ता एक कॉस्मेटिक सर्जन हैं। जसलीन के मुताबिक अभिनीत से उनकी पहली मुलाकात अनूप जलोटा ने कराई थी। अभिनीत के इंदौर, भोपाल और पुणे में क्लीनिक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जसलीन भोपाल में 15 दिन रही थीं और वो उस दौरान बहुत खुश थीं। जसलीन भोपाल में अपने भाई के साथ अभिनीत गुप्ता को बेहतर तरीके से जानने के लिए गई थीं।
बता दें कि जसलीन मथारू बिग बॉस 12 से सुर्खियों में आई थीं। इस शो में अनूप जलोटा और जसलीन बतौर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड एंट्री की थी और दोनों के इस खुलासे के बाद सभी चौंक गए थे। लेकिन असल में जसलीन अनूप जलोटा को अपना गुरु मानती हैं।