बिग बॉस 16 और खतरों के खिलाड़ी 13 से सुर्खियों में आई अर्चना गौतम एक फिर से चर्चा में आ गई हैं। अर्चना ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, लेकिन हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर 29 सितंबर को कथित तौर पर मारपीट की गई थी। वहीं अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोती हुई कांग्रेस की पोल खोलती हुई नजर आ रही हैं।
मुझ पर हमला करवाया गया
अर्चना गौतम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह रोते हुए कहती नजर आ रही हैं कि “मैं दिल्ली में थी तो मैंने सोचा प्रियंका गांधी के पास होने की बधाई दे दूं। मैं अपने पिता और ड्राइवर के साथ पार्टी कार्यालय पहुंची, लेकिन मुझे वहां अदर जाने की इजाजत नहीं मिली। मैंने एक दिन पहले ही पीए को सूचना देदी थी और उन्होंने योजना बनाकर मेरे ऊपर हमला करवाया। सोशल मीडिया पर आपने जो वीडियो देखा वह तो कुछ भी नहीं था। मेरे पार्टी के वो बड़े नेता कहा है? क्या वो मेरे मारे जाने का इंतजार कर रहे हैं।”
प्रियंका गांधी से पूछा सवाल
एक्ट्रेस ने कहा कि “दीदी आप चुप क्यों हैं? मैंने उनके और अपनी पार्टी के लिए इतना स्टैंड लिया, लेकिन कोई भी मेरे समर्थन में आगे नहीं आया। उन्होंने मुझ पर आरोप लगाया और मुझे पार्टी से निकाल दिया। मैं कभी भी पार्टी के खिलाफ नहीं गई।”
ट्वीट कर लिखा ये बात
वीडियो शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा कि “यह हकीकत है… देखिए किस तरह से मुझे मारने के लिए बोला गया, दिल्ली जनपथ जैसी जगह में रोड पर किस तरह से मुझे, मेरे पापा और मेरे ड्राइवर को मारा गया। शर्म करो महिला कांग्रेस की औरतें…। शर्म करो संदीप सिंह (प्रियंका गांधी के पीए)। अकेली महिला पर महिलाओं से वार करवाते हो। और न्यूज चैनल से वीडियो डिलीट करवाते हो। कहां हैं, अब सब लोग, ये सब नहीं दिखता है क्या किसी को। ये कांग्रेस ऑफिस के बाहर हुआ, तब भी सब लोग क्यों चुप हैं…? कहां हैं अब प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे।”