इस वक्त ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ काफी चर्चा में है, हालांकि इस शो के दर्शक सलमान खान को काफी मिस कर रहे हैं, क्योंकि इस बार वह होस्ट नहीं कर रहे, बल्कि अनिल कपूर ने इस शो की कमान संभाली हुई है। जिन लोगों को सलमान खान की कमी खल रही है उनके लिए खुशखबरी है। जी हां! सलमान जल्द वापस लौटने वाले हैं, लेकिन बिग बॉस के ओटीटी वर्जन के लिए नहीं बल्कि ‘बिग बॉस सीजन 18’ के लिए।
द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक ये शो सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में आने वाला है। वहीं अन्य रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि शो 5 अक्टूबर से कलर्स पर शुरू होने वाला है। भले ही इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसके लिए बड़े- बड़े सितारों को अप्रोच किया जा रहा है।
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शोएब इब्राहिम इस ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन में जाने वाले पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। अभी कंटेस्टेंट्स के नाम भले ही कंफर्म न हुए हों, लेकिन सबके फेवरेट होस्ट सलमान खान इस सीजन में नजर आने वाले हैं, इसकी पुष्टि तमाम रिपोर्ट्स में की जा रही है।
सलमान खान का बेबाक अंदाज और कंटेस्टेंट्स को समझने और समझाने का तरीका सभी को खूब पसंद आता है। ऐसे में फैंस चाह रहे हैं कि सलमान ही वापस इस शो में लौटें। अनिल कपूर को भी लोग ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में पसंद कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कई लोगों का कहना है कि सलमान खान की जगह कोई नहीं ले सकता।
‘बिग बॉस’ का डिजिटल वर्जन ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन जल्द खत्म होने वाला है। अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो का ग्रैंड फिनाले 4 अगस्त को होगा। इस वक्त शो में अरमान मलिक, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, नैजी, साईकेतन राव और शिवानी कुमारी बचे हैं, जिनके बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है।