Bigg Boss 14 में वीकेंड वॉर आज शुरू होने वाला है जिसे लेकर एक प्रोमो जारी किया जा चुका है। प्रोमो में शो के कंटेस्टेंट एजाज़ खान सिद्धार्थ शुक्ला से अपने अतीत की कुछ बातें करते नजर आए। जब वो बिग बॉस में आए थे तब उन्होंने सलमान खान को बताया था कि उन्हें अकेले में रहना ज़्यादा पसंद है। उन्होंने यह भी कहा कि इंसानों से ज़्यादा उन्हें जानवरों के साथ वक़्त बिताना पसंद है। एजाज़ अपनी ज़िन्दगी में बहुत से मुश्किल दौर देख चुके हैं। Pink villa की एक रिपोर्ट के अनुसार, वो डिप्रेशन से गुजर चुके हैं जिस कारण कुछ समय के लिए वो लाइमलाइट से दूर रहने लगे थे। एक बार तो उन्हें इतना अधिक डिप्रेशन हो गया था कि लोग उन्हें पागल तक कहने लगे थे।
रह चुके हैं अब्यूजिव रिलेशनशिप में- एजाज़ खान ने अपने मित्र राजीव खंडेलवाल के शो ‘जज़्बात’ में इस बात का खुलासा किया कि वो एक बुरे रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं एक वक़्त जब सिंगल था तब बहुत पार्टी हुआ करती, मैं रात में अक्सर पार्टीज में जाया करता। बहुत सी लड़कियों से मिलता था फिर मुझे एक लड़की मिली जो मेरे घर में रहने लगी क्योंकि उन्हें कुछ दिक्कत थी, वो शिफ्ट कर रही थीं। फिर मुझसे उनका अफेयर कुछ समय के लिए शुरू हुआ लेकिन बाद में मैंने महसूस किया कि ये गलत है।
वो आगे कहते हैं – “मैंने उनसे कहा कि हमें साथ नहीं रहना चाहिए लेकिन उन्होंने मेरे साथ रहने के लिए कुछ अजीब किया। उन्होंने पुलिस कंप्लेन करने की कोशिश की जिसकी वजह से मैं ‘तनु वेड्स मनु 2′ के प्रमोशन पर नहीं जा सका। और जब बात मेरे पापा और भाई पर आई तब मुझे मुंबई छोड़ना पड़ा 2 महीने के लिए। उन्होंने मेरे ऊपर रेप का आरोप लगाया था।”
शो में एजाज़ ने बताया कि वो घर का सारा सामान लेकर चली गई थी, घर के कुत्तों तक को नहीं छोड़ा था।
अफसोस है रिलेशनशिप में चीट करने का- एजाज़ ने उसी शो में यह स्वीकार किया कि वो एक लंबे अरसे तक रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन उन्होंने उस लड़की को चीट किया जिसका उन्हें अफसोस है। उन्होंने बताया, ‘मेरे साथ जो रह रही थी वो मेरा इतना ख्याल रखती कि मुझे सिर्फ सुबह उठकर अपना डिब्बा लेकर शूट पर जाना था। मैं घंटों शूटिंग के बाद जब घर वापस आता तो खाना रेडी रहता था, खाकर सोता फिर 3 घंटे में वापस आ जाता।
वो हर चीज का ख्याल रखती थी। वो पहली और आखिरी बार था जब मैंने किसी को चीट किया। मैंने उन्हें चीट किया, बाद में उन्हें पता लगा तो मैंने स्वीकार कर लिया और चीजों को ठीक करने की कोशिश भी की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी फिर हमने निर्णय लिया कि हमें अलग हो जाना चाहिए। मेरा सबसे बड़ा अफसोस वही रहेगा।
झेल चुके हैं डिप्रेशन का दर्द – एजाज़ खान ने बिग बॉस में ही इस बात का खुलासा किया कि वो डिप्रेशन में रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि इससे उबरने के लिए उन्होंने थेरेपी का सहारा लिया था। उनका कहना है कि वो अब भी अपनी मानसिक बीमारी से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं बल्कि उन्हें अपने मेंटल हेल्थ को लेकर डर बना रहता है।