बिग बॉस के घर में दिवाली पर खूब धमाल मचा है। घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने कव्वाली गा कर दिवाली मनाई और साथ ही गाते गाते एक दूसरे को खूब ताने भी कसे। वीकेंड पर जब सलमान खान घरवालों को दिवाली की शुभकामनाएं देने आए तो ‘दिवाली धमाल’ के दौरान राहुल वैद्या और जान कुमार शानू ने कव्वालियां गाईं। इस दौरान कभी राहुल जान, अभिनव, रुबीना और जैस्मिन पर तंज कसते दिखे, तो कभी जवाब में जान राहुल, निक्की तंबोली को गा गा कर खूब सुनाते दिखे।
राहुल ने इस दौरान जान को निक्की तंबोली के नाम से छेड़ा और उन्हें निक्की का भाई जान बतलाया तो वहीं राहुल को जान ने कहा कि सब लड़कियों को उनकी निगाहों पर रहता है शक। सोशल मीडिया पर बिग बॉस से एक वीडियो क्लिप सामने आया है जिसमें सलमान खान घरवालों से पूछते हैं क्या चल रहा है। तब राहुल बताते हैं-सर आपके लिए कव्वाली की महफिल सजाई है। तो सलमान तारीफ करते हैं और कहते हैं कि- शुरू करो फिर..।
राहुल गाना शुरू करते हैं- चौक्का नहीं बजता बिना बल्ले के, आओ मिलाते हैं आपको पहले नल्ले से.. और अब समझे हैं वो कौन, जिसकी नहीं इस घर में अब तक पहचान वह है विक्की के भाईजान…।’ इसके बाद राहुल को जान जवाब देते हैं-‘इसकी नजर पर है सब लड़क्यों को शक इसकी बातों पर सब लड़कियों को शक..।’ राहुल पलट कर बोलते हैं- अरे छोटी सी खींच तान से डर गई बेचारी कली, फिर माफी मांगी जाके गली गली.. अरे रोने की मशीन जैस्मिन। जान जवाब में कहते हैं- डबल ढोलकी है अपनी तंबोली..। देखें वीडियो:-
View this post on Instagram
कलर्स के ऑफीशियल अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को कैप्शन दिया गया- ‘बिग बॉस 14 के घर में सजी है महफिल। लेकिन ये कव्वाली है जरा अतरंगी। गानों में देंगे आज रात घरवाले एक दूसरे को जोरदार ताने।’