Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला को पिछले दिनों बिग बॉस के घर से हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। घर के सीक्रेट रूप में रहकर सिद्धार्थ की सेहत में सुधार नहीं हो रहा था इसीलिए उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वीकेंड के वार में सलमान खान ने सिद्धार्थ से इंटरनेट वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की और उनसे उनके हाल-चाल पूछा और यह भी पूछा कि क्या यहां पर चीखना चिल्लाना हो रहा है। इसी बातचीत के दौरान पता चला कि बीमारी की हालत में भी सिद्धार्थ अपने परिवार वालों से नहीं मिल सकते हैं। यहां तक कि वह उनके पास एक घड़ी की सुविधा नहीं है जिसमें वह टाइम देख सकें। ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्ला अभी भी शो का हिस्सा हैं। बीमार होने के चलते उन्हें कुछ वक्त के लिए घर से हॉस्पिटल में रखा गया है।
सिद्धार्थ को सलमान ने यह भी बताया कि घर में शहनाज उन्हें बेहद मिस कर रही हैं और गेम पर ठीक से फोकस नहीं कर पा रहीं। सलमान ने सिद्धार्थ को उनके फैंस द्वारा रिकॉर्ड किए हुए Wishesh वीडियो भी दिखाए जिसमें सभी शुक्ला के ठीक होने की बात कर रहे हैं और अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। इस वीडियो कॉल पर सिद्धार्थ ने दबंग 3 अभिनेता को बताया कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
शो में भले ही सलमान सिद्धार्थ को डांटते और समझाते नजर आए हों लेकिन शनिवार के दिन वाले एपिसोड में वह उनके साथ काफी मस्ती वाले मूड में दिखे। सलमान सिद्धार्थ से कहते हैं कि ‘बिग बॉस के घर में कोई शादी कर लेता है किसी का कनेक्शन बन जाता है। कहीं ऐसा ना हो कि कोई ऊपर ही चला जाए।’ इतना कहते ही सलमान हंसने लगते हैं और कहते हैं दर्शकों ने उन्हें इस हफ्ते तक सेफ कर लिया है जिनके वह शुक्रगुजार हैं। सिद्धार्थ शुक्ला को दर्शक टीवी पर बेहद मिस रहे हैं और उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B6Fi2MODP03/
शो में शहनाज भी अपने दोस्त के जल्द ठीक ही दुआ करतीं नजर आती हैं। उन्होंने सलमान से भी कहा कि सिद्धार्थ के जाने के बाद उन्हें कोई अटेंशन नहीं देता। सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ सोमवार या मंगलवार को शो में फिर से वापसी कर सकते हैं। दर्शकों को उनके आने का बेसब्री से इंतजार है।