Bigg Boss 13, Paras Chhabra, Mahira Sharma: बिग बॉस के घर में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने अपनी दोस्ती की वजह से काफी सुर्खियां बटोरीं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इन दोनों की दोस्ती शो खत्म होते-होते अपने अंतिम पड़ाव पर है। दरअसल पारस और माहिरा एक बार फिर काम को लेकर घर में विवाद में पड़ जाएंगे। माहिरा किचन में नाश्ता बना रही होती हैं तब पारस किचन में आते हैं और ड्यूटी को लेकर माहिरा को छेड़ते हैं।
पारस की बातें सुनकर माहिरा बिफर पड़ती हैं और गुस्से में काम छोड़ देती है और पारस से काम करने के लिए कहती हैं। जिसके बाद पारस गुस्से से आटा गूंधने लगता है। माहिरा वापस लौटती है और उसे जाने के लिए कहती है लेकिन पारस बहुत गुस्से में होता है और उसे दूर रहने के लिए कहता है। पारस, माहिरा पर इतना भड़क जाता है कि गुस्से में उससे कहता है कि ‘चल निकल, चल भाग यहां से।’
Kya iss press conference ke baad aa gayi hai #SidNaaz mein nayi daraar?
Watch this tonight at 10:30 PM.Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/jUU24wGU81
— COLORS (@ColorsTV) February 5, 2020
माहिरा पारस के बोलने के तरीके से परेशान हो जाती है और उसे उसके साथ सम्मानपूर्वक बात करने के लिए कहती हैं। माहिरा, पारस को बदतमीज कहती हैं जिसपर पारस कहते हैं कि उसे सोचना चाहिए था कि उसकी उंगली की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। पारस, माहिरा शर्मा से धीरे बोलने के लिए कहता है और उनकी तुलना रश्मि देसाई से करता है। पारस की बाते सुनकर माहिरा और अधिक परेशान होती हैं और उसे अपना चेहरा शीशे में देखने के लिए कहती है।
हालांकि बाद में माहिरा, पारस के पास लौटती है और उसे समझाने की कोशिश करती है। पारस उसे धक्का देता है और उसे उससे बात न करने के लिए कहता है। पारस एक बार फिर गुस्से में कहता है कि चल निकल यहां से, बात कर मुझसे। फिर पारस माहिरा को ताना मारते हुए कहता है कि उसने अपना चेहरा शीशे में देखा है और उसके पास एक खूबसूरत चेहरा है। बता दें कि बिग बॉस के घर से विशाल आदित्य सिंह घर से बेघर हो चुके हैं वहीं सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, आरती सिंह, शहनाज गिल, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा घर में टिके हुए हैं।