Bigg Boss 11 Contestant Rape Charges: दिल्ली पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि ‘बिग बॉस’ के सीजन 11 की एक्स कंटेस्टेंट द्वारा कराई गई है। एक्ट्रेस का आरोप है कि उनके साथ दुष्कर्म हुआ है। उन्होंने ये आरोप अपने दोस्त पर ही लगाया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन अभी तक का सबसे हिट सीजन रहा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस को लेकर सामने आई इस खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। चलिए बताते हैं आपको पूरा मामला…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की एक्स कंटेस्टेंट ने दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस की ओर से पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया कि दोस्त ने उन्हें घर पर बुलाया और उनके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत की मानें तो एक्ट्रेस ने दिल्ली के साउथ दिल्ली पुलिस स्टेशन में दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले को दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, इस फीमेल कंटेस्टेंट का नाम सामने नहीं आया है। ‘बिग बॉस 11’ में अर्शी खान और हिना खान समेत टीवी के कई सितारों ने शिरकत की थी। बताया जा रहा है कि पीड़िता टीवी के कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं।
पूलिस के सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शिकायत में कहा गया है कि शख्स ने एक्ट्रेस को खाने और ड्रिंक्स के लिए ऑफर किया था। जब वो वहां गईं तो उसने उन्हें ड्रिंक पिलाई और फिर उनके साथ दुष्कर्म किया। खैर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शख्स की तलाश कर रही है।
शिल्पा शिंदे रही थीं ‘बिग बॉस 11’ की विनर
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे रही थीं। उन्होंने हिना खान को हराकर इस ट्रॉफी को जीता था। ऐसे में हाल ही में ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन भी खत्म हुआ है, जिसके विनर मुनव्वर फारूकी रहे हैं। उन्होंने अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया है।