1997 में डायरेक्टर जेपी दत्ता वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ लेकर आए थे, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना समेत कई सितारे नजर आए। फिल्म की कहानी के साथ-साथ सितारों के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई। फिर 28 साल बाद जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ‘बॉर्डर’ का दूसरा पार्ट ‘बॉर्डर 2’ लेकर आईं। उनके साथ भूषण कुमार भी इस मूवी का हिस्सा बने और इस बार निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली। अब भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी ‘बॉर्डर 2’ इस समय सिनेमाघरों में छाई हुई है।

23 जनवरी को रिलीज हुए दूसरे पार्ट में सिर्फ सनी देओल ने वापसी हुई और उनके साथ नए स्टार्स नजर आए, जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत का नाम शामिल है। वहीं, फिल्म को लोगों से काफी सरहाना मिल रही है। सिर्फ चार दिन में ही इस मूवी ने 180 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अब एक हालिया बातचीत में इसके निर्माता भूषण कुमार ने ‘बॉर्डर 3’ को लेकर अपडेट दिया है, जिसे सुनने के बाद सनी देओल के फैंस खुश हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Border 2 Collection Day 4: गणतंत्र दिवस पर सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 200 करोड़ कमाने के करीब वरुण-अहान की फिल्म

क्या मेकर्स बनाएंगे ‘बॉर्डर 3’?

दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग सिंह और भूषण कुमार ने बताया कि ‘बॉर्डर 2’ बनने से पहले वे दोनों एक अलग फिल्म पर साथ काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब वे इसे फिर से शुरू करेंगे। भूषण ने कहा, “हम अनुराग की कंपनी और मेरी कंपनी के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर (एक अलग फिल्म) कर रहे हैं। अनुराग इसका डायरेक्शन करेंगे और यह कुछ नया होगा। वहीं, ‘बॉर्डर 3’ भी सही समय आने पर बनेगी।”

इसके बाद निर्माता ने पुष्टि की कि ‘बॉर्डर 3’ को हरी झंडी मिल गई है। भूषण ने कहा, “जाहिर है, यह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है। अनुराग ने इसे फिर से खड़ा करने के लिए बहुत मेहनत की है। अगर आप लगभग 30 साल बाद किसी चीज को वापस लाते हैं और उसे इतना प्यार मिलता है, तो हम निश्चित रूप से इसे आगे बढ़ाएंगे।”

यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आर्मी में कमांड एंड कंट्रोल है ही नहीं’, सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ देखकर क्यों निराश हुए फौजी?