बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी मूवी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें वह अभिनेता अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह संग दिखाई दी हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इस मूवी को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब हाल ही में एक्ट्रेस एक शो में अपनी इस मूवी को प्रमोट करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी खुलकर बात की और साथ ही जस्टिस हेमा हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर भी अपना रिएक्शन दिया।
महिला के रूप में डरी हुई है भूमि
दरअसल, एक्ट्रेस एबीपी के आइडियाज ऑफ इंडिया 2025 इवेंट में शामिल हुई थीं। इस दौरान महिलाओं को लेकर बात करते हुए कहा कि आज भारत में एक महिला होने के नाते डरी हुई हूं। यह फिर से सिर्फ बिरादरी के बारे में नहीं है, मुझे डर लगता है जब मुंबई में मेरे साथ रहने वाली मेरी छोटी चचेरी बहन कॉलेज जाती है और जब वह रात को 11 बजे तक घर नहीं आती है, तो मैं घबरा जाती हूं।
जस्टिस हेमा कमेटी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब पहले पन्ने पर सिर्फ महिलाओं के खिलाफ हिंसा की खबरें दिखाई देती हैं, तो यह एक समस्या है। यह कोई एक बार की बात नहीं है। ऐसा हर रोज हो रहा है। फिर एक्ट्रेस ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ये भारतीय समाज का एक हिस्सा है, जहां सही कानूनी प्रक्रिया को फॉलो किया गया। जिसमें कई दिल दहला देने वाली जानकारियां सामने आईं।
सैलरी असमानता पर क्या बोलीं भूमि?
भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में सैलरी असमानता पर भी अपना रिएक्शन दिया। एक्ट्रेस ने कहा, “किसी भी बड़े समूह की सीईओ अगर कोई महिला है, तो निस्संदेह कम सैलरी मिलेगी। फिल्म इंडस्ट्री में सैलरी का अंतर और भी ज्यादा है। एक किस्सा शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि एक प्रोजेक्ट के लिए मुझे अपने मेल को-स्टार के मिलने वाली सैलरी का 5 प्रतिशत दिया गया था। मैंने यह तुलना इसलिए की क्योंकि उनकी और मेरी बराबर हिट फिल्में थी। हम फिल्म को लीड कर रहे थे और हमने एक ही समय पर शुरुआत की, फिर भी उन्हें ज्यादा मिला।