Bhool Chuk Maaf Vs Kesari Veer BO Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा अक्सर होता रहा है। कई बार एक साथ दो नहीं बल्कि 3-4 फिल्में रिलीज की जाती हैं। कई बार सभी को फायदा होता तो कई बार कोई एक चलती है और बाकियों को मुंह की खानी पड़ती है। ऐसा अक्सर त्योहारों या फिर किसी लॉन्ग वीकेंड पर देखने के लिए मिलता है। 23 मई, 2025 का दिन भी फिल्मी लवर्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं था। राजकुमार राव की फैमिली एंटरटेनर ‘भूल चूक माफ’ और सूरज पंचोली की पीरियड-ड्रामा ‘केसरी वीर’ को रिलीज किया गया। इस क्लैश के बाद भी राजकुमार राव की फिल्म अच्छा कमा रही है लेकिन, ‘केसरी वीर’ का डब्बा गुल दिखाई दे रहा है। वो एक करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई है।

ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, ‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन 7.20 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की थी। ऐसे में छोटे बजट की इस फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि वीकेंड पर शानदार कमाई की। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी की एक्टिंग की साथ ही केमिस्ट्री भी खूब भा रही है, जिसकी वजह से फिल्म की दूसरे दिन यानी कि शनिवार की कमाई में उछाल दर्ज की गई है। ‘भूल चूक माफ’ ने दूसरे दिन 9.81 करोड़ का बिजनेस किया है। इस लिहाज से इसकी दो दिनों की कमाई 17.01 करोड़ पहुंच गई है।

Bhool Chuk Maaf Box Office
Bhool Chuk Maaf Box Office

इसी के साथ ही राजकुमार राव ने अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के दो दिन (12.3 करोड़) के कलेक्शन को मात दे दी है। आपको बता दें कि इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी लीड रोल में थीं।

‘केसरी वीर’ का बुरा हाल

वहीं, अब अगर सूरज पंचोली की कमबैक पीरियड ड्रामा फिल्म ‘केसरी वीर’ की बात की जाए तो इसकी दमदार कहानी के साथ सूरज की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया लेकिन, निर्देशन में दम ना होने की वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल गया। इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन, फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों ने इसे साइडलाइन कर दिया है। पहले इसे 16 मई को रिलीज किया जानना था लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था और ये 23 मई कर दी गई थी।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘केसरी वीर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख की ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को भी इसका बुरा हाल देखने के लिए मिला। फिल्म की कमाई 26 लाख में ही सिमटकर रह गई है। दो दिन में ‘केसरी वीर’ का कुल कलेक्शन 51 लाख रुपए ही हो पाया है। फिल्म की कमाई का आलम ये है कि ये 1 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। देखना होगा कि फिल्म रविवार का फायदा उठा पाती है या नहीं। अगर नहीं उठा पाएगी तो वीकडेज में इसका बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल हो सकता है।

दीपिका पादुकोण ने दिखाए ‘नखरे’ तो तृप्ति डिमरी की चमकी किस्मत, इस फिल्म में प्रभास संग फरमाएंगी इश्क