मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन के साथ ‘स्त्री 2’ में काम करने के बाद अब एक बार फिर राजकुमार राव उनके साथ एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इस बार यह मूवी हॉरर नहीं, बल्कि रोम-कॉम होने वाली है, जिसका ट्रेलर आज यानी 10 अप्रैल को मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस मूवी का नाम ‘भूल चूक माफ’ है।
इसमें एक्टर के साथ वामिका गब्बी की जोड़ी लोगों को दिखाई देने वाली है। इसके साथ ही मेकर्स ने यह भी बता दिया है कि ये मूवी कब रिलीज होने वाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या दिखाया गया है और क्या यह मूवी एक्शन फिल्मों के बीच बड़े पर्दे पर अपनी जगह बना पाएगी।
क्या देखने को मिला ट्रेलर में?
2 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक पुलिस स्टेशन से होती है, जहां राजकुमार राव और वामिका गब्बी बैठे हुए नजर आते हैं और उनके परिवार वाले खड़े हैं। वहीं, पुलिस ऑफिसर को कहते हुए सुना जा सकता है कि इससे पहले ये दोनों दोबारा भाग जाए इनकी शादी करवा दीजिए। फिर वामिका के पिता कहते हैं कि ठीक है, दो महीने में सरकारी नौकरी ले आओ तो तितली (वामिका) तुम्हारी।
बस फिर क्या यही से सब कुछ शुरू होता है। इसके बाद राजकुमार राव भगवान के मंदिर में जाकर उनसे सरकारी नौकरी मांगते हैं और भगवान को तरह-तरह के ऑफर देते हैं। राजकुमार कहते हैं महादेव जल्दी से हमारी नौकरी लगा दीजिए हम अपना सिर मुंडवा लेंगे, तो कभी कहते हैं 16 सोमवार का व्रत रखेंगे, तो कभी आजीवन ब्रह्मचारी रहने की बात करते हैं। ऐसे में पीछे से कोई टोकता है कि मन्नत मांग रहे हो कि केबीसी खेल रहे हो?
फिर शादी की तैयारी होती है, लेकिन जिस दिन 30 तारीख को शादी होनी है उन्हें पता लगता है कि वो लूप में फंस गए हैं। रोज उनकी सिर्फ हल्दी हो रही है और शादी वाला दिन आ ही नहीं रहा। अब उनकी शादी होगी या नहीं और हुई तो कैसे होगी ये देखना दिलचस्प है, जो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
लोगों को कैसा लगा ट्रेलर
ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने भी इस पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि हिंसक फिल्मों के दौर में कॉमेडी या रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में हमेशा बड़ी राहत देती है। दूसरे ने लिखा कि कुछ तो नया आ रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर जगह बना पाएगी ‘भूल चूक माफ’?
एक तरफ सिनेमाघरों में ‘सिकंदर’, ‘जाट’, ‘केसरी 2’ जैसी फिल्में होंगी। वहीं, मई में ‘रेड 2’ भी रिलीज होगी। आजकल ज्यादातर फिल्में एक्शन थ्रिलर है, ऐसे में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की यह मूवी अपनी जगह सिनेमाघरों में बना पाएगी या नहीं ये तो ‘भूल चूक माफ’ की कहानी, स्टार्स की एक्टिंग और बाकी सब चीजों पर निर्भर करता है। एक्शन फिल्मों के बीच यह रोम-कॉम मूवी मील का पत्थर साबित हो सकती है। अब फिल्म चलेगी या नहीं ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
राजकुमार का पिछले साल का रिपोर्ट कार्ड
साल 2024 में राजकुमार राव की एक-दो नहीं, बल्कि 4 फिल्में रिलीज हुई थी। इसमें एक बायोपिक ‘श्रीकांत’, दूसरी स्पोर्ट्स-रोमांटिक ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, तीसरी हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ और चौथी रोम-कॉम मूवी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’। इनमें से एक ‘स्त्री 2’ ब्लॉकबस्टर हुई, तो दूसरी ‘श्रीकांत’ ठीक-ठाक चली। हालांकि, दोनों ही रोमंटिक मूवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास पसंद नहीं किया गया। ऐसे में एक बार फिर रोम-कॉम मूवी लेकर आना अपने आप में सवाल खड़े करता है।
कब रिलीज होगी मूवी?
करण शर्मा के निर्देशन में बनी और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा इस मूवी में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे शानदार कलाकार हैं।
2 घंटे 50 मिनट की इस साउथ क्राइम-थ्रिलर मूवी का क्लाइमेक्स देख उड़ जाएंगे आपके होश