Bhool Chuk Maaf New Release Date: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज डेट को लेकर पिछले काफी समय से सस्पेंस बना हुआ है। पहले यह मूवी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। यहां तक कि मेकर्स ने इसे प्रमोट करना भी शुरू कर दिया था, लेकिन फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद 8 मई को मेकर्स की तरफ से एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी गई कि देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इसे 16 मई को सीधे ओटीटी पर ही रिलीज किया जाएगा।

यह खबर सामने आते ही कुछ लोग थोड़ा निराश हो गए। वहीं, फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज करना पीवीआर आइनॉक्स को भी पसंद नहीं आया। वह मैडॉक फिल्म्स के इस फैसले के खिलाफ अदालत चले गए और उनके खिलाफ कानूनी मामला दायर किया। इसमें पीवीआर चैन ने मैडॉक फिल्म्स से 60 करोड़ रुपये जुर्माना मांगा। अब मेकर्स ने ऐलान किया है कि राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ फिर सिनेमाघरों में आने वाली है और इसे नई रिलीज डेट भी मिल गई है।

‘बेजुबानों को तो बख्श दो’, कुत्ता काटने वाली खबर पर भड़कीं ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली, बताया ‘गैर-जिम्मेदाराना’ 

‘भूल चूक माफ’ को मिली नई रिलीज डेट

फिल्म की रिलीज को लेकर दर्ज हुए केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को अगले आदेश तक ओटीटी पर दिखाए जाने से रोक दिया था। अब मेकर्स ने ऐलान किया है कि फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। अदालत ने मैडॉक फिल्म्स बनाम पीवीआर आईनॉक्स सिनेमा मामले में यही आदेश दिया था। राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ अब 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दो हफ्ते बाद देगी ओटीटी पर दस्तक

सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद कोई भी मूवी लगभग 1 से डेढ़ महीने के बाद ही ओटीटी पर आती है, लेकिन इस मूवी को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि कोर्ट के निर्देश के अनुसार राजकुमार राव की यह मूवी सिर्फ दो हफ्ते बाद ही 6 जून, 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ऐसे में पीवीआर आईनॉक्स को सिनेमाघरों में इस फिल्म से कमाई करने के सिर्फ दो हफ्ते मिले हैं। हालांकि, इसे लेकर मैडॉक फिल्म्स या फिर पीवीआर आईनॉक्स ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। राजकुमार राव की यह मूवी सरकारी नौकरी और टाइम लूप में फंसी है, जिसमें कॉमेडी और रोमांस देखने को मिलने वाला है। ऐसे में यह मूवी क्या बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना पाएगी। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें