Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date And Time: कार्तिक आर्यन रूह बाबा बनकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं। आइकॉनिक फिल्म ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट की रिलीज डेट को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है, ये इंतजार अब खत्म होता है क्योंकि कार्तिक आर्यन ने खुद Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज डेट की जानकारी दी है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर थिएटर में रिलीज हो रही है, मेकर्स ने इसे 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया है।

‘सिंघम अगेन’ से होगा मुकाबला

इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी 1 नवंबर को ही रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी मेकर्स ने ऐलान किया है। एक साथ दिवाली के मौके पर इन दो बड़ी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश हो सकता है। रोहित शेट्टी ने फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी दी है।

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। जिसमें एक पुराना दरवाजा नजर आ रहा है, जिस पर 3 लिखा है और उसे लॉक किया हुआ है। पोस्टर पर लिखा है, “दरवाजा खुलेगा इस दिवाली।” इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी खुश हैं और अब बेसब्री से दिवाली यानी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म का डायरेक्शन अनीज बाज्मी ने किया है। पहले पार्ट में अक्षय कुमार, शाइनी अहूजा और विद्या बालन थे। मगर दूसरे पार्ट के बाद कार्तिक आर्यन फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं। दूसरे पार्ट में कार्तिक ने रूह बाबा का किरदार निभाया और उनके साथ तब्बू , कियारा आडवाणी नजर आए थे। इस बार विद्या बालन फिल्म में लौटने वाली हैं और उनके साथ ही तृप्ति डिमरी भी इस हॉरर कॉमेडी का हिस्सा होने वाली है।

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले कार्तिक आर्यन ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी फैंस को दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रैपअप पार्टी का वीडियो शेयर किया था। जिसमें सब लोग केक काट रहे थे और डायरेक्टर लाइट कैमरा एक्शन बोल रहे थे। इस मजेदार वीडियो के साथ कैप्शन में कार्तिक ने लिखा था, “अरे पागलों, ये भूल भुलैया का रैप है। हवेली का दरवाजा एक बार फिर खुलने के लिए तैयार हो चुका है। इस दिवाली मिलते हैं।”

फिल्म के नए पोस्टर के बाद अब जल्द ही इसका टीजर भी रिलीज होने वाला है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर इस शुक्रवार यानी 27 सितंबर को आने वाला है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस हॉरर कॉमेडी के एक मिनट और बत्तीस सेकंड के ट्रेलर को यू/ए रेटिंग दी है।