भूल भलैया का दूसरा भाग जल्द आ रहा है। ‘भूल भूलैया 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन पूरे स्वैग के साथ आत्माओं से निपटते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि मंजुलिका एक बार फिर आ गई है। इस बार भी मंजुलिका का खौफ लोगों के दिल में रहने वाला है। ट्रेलर में कार्तिक उससे पंगा लेते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी लगने वाला है।
ट्रेलर पूरे 3 मिनट 16 सेकंड है, जिसकी शुरुआत 15 साल पुरानी फिल्म भूल भूलैया के आमी जे तोमार गाने से हो रही है। इस गाने के साथ मंजुलिका की एंट्री भी होती है।
इसके बाद कार्तिक आर्यन आते हैं, जिन्हें मंजुलिका को बस में करने के लिए बुलाया गया है। लेकिन शायद मंजुलिका के डर के सामने उनकी तंत्र विद्या कम पड़ जाती है, क्योंकि ट्रेलर में कार्तिक भागने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
इस बार मंजुलिका के अवतार में आप कियारा आडवाणी को देखने वाले हैं। ट्रेलर में कियारा के कुछ डरावने सीन दिखाये गए हैं, जिनसे खुद कार्तिक आर्यन भी डर जाते हैं। हालांकि फिल्म में उनका लव एंगल भी दिखाया गया है, दोनों साथ में रोमांस करते भी नजर आएंगे। फिल्म में तबु, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म कितनी मजेदार होने वाली है।
आपको याद दिला दें कि भूल-भुलैया का पहले बाग साल 2007 में आया था। जिसमें विद्या बालन ने मंजुलिका का रोल किया था। इस किरदार में विद्या की एक्टिंग की आज भी तारीफ की जाती है। इसके साथ ही उनका भूत उतारने के लिए अक्षय कुमार को बुलाया जाता है। फिल्म में इनके अलावा अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा, परेश रावल, मजोज जोशी, राजपाल यादव ने मुख्य किरदार निभाये थे।
फिल्म को अनीस बज्मी के निर्देशन में बनाया गया है, साथ ही फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूड किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म का ये भाग पहले भाग से बिल्कुल अलग होने वाला है।