भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव निरहुआ का बड़ा नाम है। फिल्म एक्टर बनने से पहले निरहुआ ने काफी संघर्ष किया था। वहीं उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। बड़े भाई के साथ प्रवेश लाल भी गाने गाते थे। साल 2002 में पिता के निधन के बाद निरहुआ और प्रवेश लाल पर घर की जिम्मेदारी आई तो दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी गानों में अपना करियर बनाया तो वहीं प्रवेश लाल यादव ने सेना की राह चुन ली।

प्रवेश लाल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता चाहते थे कि उनके बड़े भाई निरहुआ सिंगिंग के क्षेत्र में जाएं और वे आर्मी जवान बनें। साल 2002 में ही काफी मेहनत के बाद प्रवेश लाल यादव ने आर्मी जॉइन कर लिया। आर्मी के लिए सेलेक्ट किए जाने के बाद प्रवेश लाल यादव की ट्रेनिंग नासिक में हुई।

नासिक में आर्मी की ट्रेनिंग लेने के बाद प्रवेश लाल यादव की पहली पोस्टिंग झांसी में हुई थी। इसके बाद कठुआ चले गए। कठुआ में कुछ साल गुजारने के बाद प्रवेश लाल की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हो गई। यहीं पर प्रवेश लाल ने बाकी का समय गुजारा। चूंकि प्रवेश लाल एक गीत-संगीत में दिलचस्पी रखने वाले परिवार से ताल्लुक रखते थे लिहाजा वे वहां भी गायिकी करते रहते थे।

प्रवेश लाल अपनी यूनिट की तरफ से हर साल कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेते थे। प्रवेश लाल ने बताया था कि उनकी यूनिट के सभी लोग उनकी गायिकी की काफी तारीफ करते थे। वे कहते थे कि तुम्हारी जगह यहां नहीं है, तुम कुछ और कर लो। आर्मी ऑफिसर भी प्रवेश लाल को काफी प्रोत्साहित करते थे।

लोगों के बार बार कहने पर प्रवेश लाल ने साल 2006 में सेना की नौकरी छोड़ मुंबई चले आए। तब तक निरहुआ की भोजपुरी फिल्मों में काफी पहचान बन गई थी। प्रवेश लाल मुंबई आए तो बड़े भाई के कहने पर डासिंग, एक्टिंग और एक्शन की बारीकियों को सीखने लगे। साल 2008 में प्रवेश लाल यादव ने मशहूर भोजपुरी फिल्म निर्देशक अभय सिन्हा की फिल्म चलनी के चालल दुल्हा से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। प्रवेश लाल यादव के साथ ही जयपुर की रहने वाली एक्ट्रेस शुभी शर्मा ने भी डेब्यू किया था। दोनों को इस फिल्म ने काफी नाम दिया। फिल्म काफी पसंद की गई।

बता दें प्रवेश लाल यादव सिंगिंग के साथ ही एक्टिंग भी करते हैं। इसके साथ ही फिल्म निर्माण कंपनी- निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड का पूरा काम प्रवेश लाल यादव ही देखते हैं। इस कंपनी के तहत निरहुआ ने खुद की कई फिल्में बनाई हैं। साल 2018 में प्रवेश लाल यादव को अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में डायनेमिक प्रोड्यूसर के अवॉर्ड से नवाजा गया था।