देशभर में पेट्रोल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है जिससे महंगाई भी बढ़ी है। दिल्ली में पिछले 74 दिनों में पेट्रोल 10.79 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया है और 101.19 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों समेत आम लोगों के निशाने पर है। लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं के पेट्रोल पर दिए पुराने बयान शेयर कर सत्ताधारी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी अगर सत्ता में आए तो पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे नहीं बल्कि कम होंगे।

मनोज तिवारी का यह वीडियो पत्रकार अनुराग ढांडा ने ट्वीट किया है और मनोज तिवारी पर तंज कसते हुए लिखा है, ‘बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को प्रणाम। कुछ होगा पैट्रोल डीज़ल के दाम का?

दरअसल मनोज तिवारी ने पेट्रोल को लेकर 2014 से पहले आज तक के शो ‘सीधी बात’ में पत्रकार राहुल कंवल से बातचीत के दौरान एक बयान दिया था। मनोज तिवारी ने इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो देश की महंगाई कम होगी। उन्होंने कहा था, ‘महंगाई के लिए डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए जाते हैं। आसपास के देशों में देखिए कितना सतना सस्ता है पेट्रोल।’ उन्हें टोकते हुए राहुल कंवल ने कहा था, ‘मोदी के टाइम पर नहीं बढ़ेंगे दाम?’

 

 

जवाब में मनोज तिवारी ने कहा था, ‘बढ़ेंगे नहीं, घटेंगे दाम। घटाएंगे हम लोग।’ मनोज तिवारी की इस बात पर राहुल कंवल ने कहा था कि वो हवा में बातें कर रहे हैं, उनके पास कोई रोडमैप नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘कहना बहुत आसान है। कोई फिल्म का डायलॉग नहीं है जनाब। आपको मुझे समझाना होगा कि महंगाई कम कैसे होगी?’ मनोज तिवारी ने कहा था कि वो भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे और उन पैसों से महंगाई कम होगी।

 

मनोज तिवारी के इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं और तंज़ कर रहे हैं कि कांग्रेस के शासनकाल के कम से कम ऐसे सवाल पूछने और सच बोलने की आजादी तो थी। श्रावणी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘साल 2014 से पहले रामराज्य था। कम से कम सच बोलने की आजादी तो थी लेकिन अब..।’

बता दें, मनोज तिवारी के अलावा बीजेपी के शीर्ष नेता भी कांग्रेस को पेट्रोल के मुद्दे पर घेरते थे। स्वयं प्रधामंत्री मोदी पेट्रोल पर कांग्रेस को नाकाम सरकार बताते थे। उन्होंने कहा था कि यूपीए सरकार कसाई खानों को सब्सिडी देती है और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाती है।

 

बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पेट्रोल डीजल की कीमतों को बड़ा मुद्दा बनाया था। बीजेपी के चुनावी पोस्टर में लिखा गया था, ‘बहुत हुई जनता पर पेट्रोल डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकार।’