एक्ट्रेस काजल राघवानी और सिंगर-अभिनेता खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स हैं। एक समय था जब दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन उस समय गायक शादीशुदा थे और ये बात जानते हुए भी अभिनेत्री उनके साथ रिश्ते में आई। हालांकि, फिर उनका ब्रेकअप हो गया और इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए। फिर काजल ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बात की और खेसारी को लेकर काफी कुछ कहा था। अब उनका वह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद एक बार फिर सिंगर के फैंस भड़क गए हैं।
क्या बोली थीं काजोल
काजल राघवानी ने अपने इंटरव्यू में कहा था, “खेसारी जी ने जो शब्द बोला है कि मैंने उनको धोखा दिया, तो क्या वो मुझसे शादी करने वाले थे उनसे पूछिए। उसके बाद से जो मुझे ट्रोल करना शुरू किया, मुझे गाली-गलौज… गालियां दिलवाना शुरू किया और मैं बिहार से नहीं हूं, मैं गुजरात से हूं। मेरा करियर, मेरी कर्मभूमि है ये। मैंने अपना करियर यहां काफी मेहनत से बनाया है।”
इसके आगे उन्होंने कहा था, “मुझे धमकाया गया उस समय मतलब लगभग 4 साल पुरानी बात है। मेरा करियर है, मुझे फैमिली चलानी है। सबको मुझे देखना है। उस समय में दब गई। शायद मैं डर के दब गई थी और मेरा यहां पर कोई सपोर्टर नहीं था। काजल राघवानी ने यह दावा किया था कि खेसारी लाल ने अपने फैन्स से उन्हें ट्रोल कराया था।”
अब उनका यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद एक बार फिर दोनों के फैंस आपस में भिड़ गए हैं। किसी ने कहा कि करियर आपने नहीं, बल्कि खेसारी ने आपका बनाया है, तो किसी ने काजल के इस बेबाक अंदाज की तारीफ की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: नगमा मिराजकर ने तान्या मित्तल को बताया रनर अप, कुनिका सदानंद-गौरव खन्ना के लिए कही ये बात