आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने हिंदी टीवी शो के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा में भी काफी काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस समय अभिनेत्री अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, जिसमें उन्होंने अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की है। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी इंडस्टी के पवार स्टार यानी पवन सिंह को लेकर भी बात की। आम्रपाली ने सिंगर और अंजलि राघव वाले वायरल वीडियो पर भी रिएक्ट किया, तो उन्होंने पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लेकर भी बात की।
दरअसल, पवन सिंह और अभिनेत्री अक्षरा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। इस बीच कई बार खबरें आई कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि खुद दोनों में से किसी ने भी इस पर बात नहीं की। फिर जब पवन सिंह ने अचानक किसी और से शादी कर ली, तो हर कोई हैरान रह गया। अब इसी को लेकर आम्रपाली दुबे ने बात की है और उन्होंने बताया कि एक्टर की शादी के दौरान उन्होंने उन्हें फोन भी किया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आम्रपाली दुबे ने कही थी ये बात
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में अब आम्रपाली दुबे ने इस बारे में बात की है। अक्षरा के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, जैसे मानों बहनें। जिस दिन पवन सिंह किसी दूसरी औरत के साथ शादी कर रहे थे, उस दिन जयमाला और शादी के बीच का जो समय होता है, उस समय मैं पवन सिंह के साथ फोन पर थी। मैंने उन्हें बताया कि आप क्या कर रहे हैं अक्षरा के साथ। वह आपसे अंधा प्यार करती है… आप क्या कर रहे हो?”
इसके आगे आम्रपाली ने कहा, “मैं अपनी बहन के लिए उस समय अपनी इंडस्ट्री के सुपरस्टार के साथ लड़ाई कर रही थी।” हालांकि, इसके बाद उनके और अक्षरा के रिश्ते खराब हो गए थे। एक्ट्रेस ने बताया कि पवन सिंह आज भी उन्हें इस बात के लिए ताना देते हैं कि तुमने मुझे मेरी शादी के दिन बहुत सुनाया था। एक्ट्रेस ने किस्सा सुनते हुए कहा, “पूरी दुनिया जानती है कि पवन जी की शादी अचानक हुई थी। बहुत से लोगों के पास इनविटेशन कार्ड नहीं आए थे। अचानक से हमें पता चलता है कि पवन जी बलिया जाकर शादी कर रहे हैं।”
अभिनेत्री ने आगे कहा, “ये सभी के लिए चौंकाने वाली खबर थी। फिर मैंने तुरंत अक्षरा को कॉल लगाना शुरू किया और उनसे पूछा कि ये क्या हुआ। एक दिन उन्होंने मेरा फोन उठाया और बताया कि हां वह शादी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी स्थिति ठीक नहीं है। मैंने अक्षरा से बात करने के बाद पवन जी को कॉल मिलाया और लगातार करती रही।
काफी सारे फोन करने के बाद उन्होंने जवाब दिया मेरे फोन का। मैंने उनसे पूछा कि क्या आपको लगता है कि आप सही कर रहे हो, आप क्यों ऐसा कर रहे हो। उन्होंने मुझसे कहा कि पंडित जी मैं आपको क्या बताऊं, आप नहीं समझेंगी। मेरे लिए मां की खुशी से ज्यादा कुछ नहीं है। मेरी मां के सम्मान से बड़ा कुछ नहीं, जो वो कहेंगी, मैं वही करूंगा।”
यह भी पढ़ें: दिशा पटानी के यूपी स्थित घर के बाहर गोलीबारी, प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य के अपमान से जुड़ा है मामला