Hrithik Roshan’s Super 30: इस समय ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 काफी चर्चा में है। ऋतिक इस फिल्म के लिए जोरों से प्रचार में लगे हैं। फिल्म को लेकर उन्होंने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर कई सारे वीडियो शेयर किए हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म से ही जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के एक लोकप्रिय गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पवन सिंह के गाने ‘जब लगावेलू तू लिपिस्टिक..लालीपॉप लागेलु’ पर सुपर 30 के को-एक्टर्स संग ऋतिक रोशन जमकर बिहारी ठुमका लगा रहे हैं। डांस खत्म होने के बाद ऋतिक बोलते हैं कि गर्दा उड़ा दिए।
वीडियो के शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा- ‘निराशा की सबसे खराब स्थिति में भी हमारे पास साहस, शक्ति और ज्ञान होना चाहिए ताकि हम मजबूत हो सकें और जीवन के हर स्थितियों और घटनाओं के प्रति अपना नजरिया बदल सकें। खड़े हो जाओ और नाचो। खुद को कंट्रोल करो बजाय कि स्थिति आप पर नियंत्रण करने लगे। सुपर 30 का एक दूसरा पहलू यह भी है। मैंने वास्तव में अपने को-एक्टर्स के साथ काफी आनंद लिया जो अलग-अलग पृष्ठभूमियों से हैं। और कई तो पहली बार कैमरे का सामना कर रहे हैं।’
ऋतिक के साथ ही इस वीडियो को एक्टर पवन सिंह ने भी अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है। पवन सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा-‘बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता ऋतिक रौशन जी को अपने lolipop गाने पर झूमते हुए देखा । मैन अपने दर्शकों को दिल से धन्यवाद देता हूं क्योंकि उनके प्यार आशीर्वाद की वजह से ही ये संभव हुआ है। जय हो भोजपुरिया जहान।’
मालूम हो कि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इसी महीने 12 तारीख को रिलीज हो रही है। यह फिल्म सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के संघर्षों पर आधारित है जिसको विकास बहल ने निर्देशित किया है।