Shiv Ji ka Bhajan Pradeep Pandey Chintu: भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) ने सुबह-सुबह ही भक्तिमय माहौल बना दिया है। वो नए भोजपुरी शिव भजन गीत में भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आए हैं। वहीं, उनका साथ नीलम गिरी भी खूब दे रही हैं। ये शिव भजन ‘शिव शंकर चले कैलाश’ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सावन के बाद भी चिंटू पांडेय के इस भक्ति गीत को खूब देखा जा रहा है, जिसे मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं।
प्रदीप पांडे चिंटू का शिव भजन गीत ‘शिव शंकर चले कैलाश’ को देसीधुन्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। उनका भोजपुरी गाना रिलीज होते ही छा गया है। प्रदीप पांडे चिंटू के गाने को सावन में ही छह दिन पहले रिलीज किया गया, जिसे लोग सावन के बाद भी सुनना और देखना पसंद कर रहे हैं। वीडियो में एक्टर को शिव की भक्ति में लीन और जमकर थिरकते देखा जा सकता है।
वीडियो में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ नीलम गिरी हैं, जो कि उनके साथ ही शिव की धुन में रमी नजर आ रही हैं। दोनों एक्टर्स की कमाल की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। प्रदीप शिव भजन ‘शिव शंकर चले कैलाश’ में कहते हैं कि भोलेनाथ कैलाश जा रहे हैं और बारिश होने लगी है। ट्रेडिशनल अंदाज में फिल्माया गया ये भक्ति गीत सुबह-सुबह का दिन बना रहा है। वहीं, गाने के वीडियो में मां पार्वती को मेहंदी भी लगते हुए दिखाया जाता है साथ ही शिव जी की भांग का भी जिक्र किया गया है। ये काफी मधुर गीत है।
आपको बता दें कि शिव जी का भजन ‘शिव शंकर चले कैलाश’ को प्रदीप पांडे चिंटू के साथ ही खुशबू जैन ने गाया है। दोनों की आवाज में ये गीत क्या खूब लग रहा है। गाने के लिरिक्स राजकुमार आर पांडेय ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है। राजकुमार आर पांडेय, चिंटू के पिता हैं जो कि एक जाने-पहचाने फिल्म निर्देशक भी हैं। इस गीत को प्रदीप पांडेय और नीलम गिरी पर फिल्माया गया है, जिसे एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जिस होटल में पिता ने किया काम उसी का बना मालिक, 90s का सुपरस्टार है ये बच्चा, 27 महीने में बैक टू बैक दिए थे 7 हिट्स