Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इन दिनों बोल बम गानों का जादू हर जगह छाया हुआ है। लोग कांवड़ यात्रा कर रहे हैं, भोलेनाथ के दरबार में श्रद्धालु जुटे हैं और सोशल मीडिया पर शिव भक्ति से जुड़े गाने ट्रेंड कर रहे हैं। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी इस मौके पर पीछे नहीं है।
कई सुपरहिट सावन स्पेशल गाने इस समय वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक गाना है – ‘ए भोले बाबा’, जो फिल्म ‘मैं मायके चली जाऊंगी’ का है।
इस गाने में भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे अपनी सखियों के साथ मंदिर में नजर आती हैं। सोलह श्रृंगार से सजी आम्रपाली खूबसूरत साड़ी पहनकर भगवान शिव के सामने बैठी हैं।
गाने में दिखाया गया है कि आम्रपाली भोलेनाथ से प्रार्थना करती हैं कि उन्हें ऐसा आशीर्वाद दें कि जब तक वो जीवित रहें, सुहागिन रहें। साथ ही वे अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन की दुआ करती हैं।
गाने को मशहूर सिंगर प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। गाने का संगीत ओम झा ने दिया है और इसके बोल लिखे हैं रवि यादव और सत्या सावरकर ने। इस गाने को यूट्यूब चैनल Yashi Films पर 1 महीने पहले रिलीज किया गया है और इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
सावन में भगवान शिव के भक्त इस तरह के भक्ति गीतों को खूब पसंद करते हैं। अगर आपने अब तक ये गाना नहीं सुना है, तो जरूर सुनें और भोलेनाथ की भक्ति में डूब जाएं।