हुमा कुरैशी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘महारानी-2’ ( Maharani 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज हो चुकी है। राजनीति और अपराध पर आधारित इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी के किरदार को काफी पसंद किया गया। सीरीज अपने बोल्ड लैंग्वेज को लेकर चर्चा में है। इसी बीच इस वेब सीरीज पर भोजपुरी फिल्मों का मजाक उड़ाने का आरोप भी लगा है। भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। सीरीज के बायकॉट की मांग कर रहे हैं।
मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इस वेब सीरीज के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि फिल्म में भोजपुरी फिल्म के नामों को अभद्र दिखाया गया है। जबकि ऐसी कोई फिल्म कभी बनती नहीं है। रितेश ने कहा कि सीरीज में भोजपुरी भाषा का बहुत मजाक बनाया गया है, लेकिन अब भोजपुरी भाषी ये सब नहीं सहेंगे। उन्होंने भोजपुरी भाषियों से इस वेब सीरीज का विरोध करने की अपील की है।
उधर, एक्टर संजय पांडे ने भी इस वेब सीरीज पर भोजपुरी सिनेमा की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। संजय पांडे ने सोशल मीडिया पर ‘महारानी-2’ की एक छोटी सी क्लिप शेयर की है। जिसमें एक्टर अपनी भोजपुरी फिल्मों के नाम बता रहा है, जो की काफी भद्दे और द्विअर्थी हैं। संजय ने कहा है कि भोजपुरी फिल्मों को भद्दे तरीके से परोसने की कोशिश की जा रही है। साफ सुथरी फिल्मों का डबल मीनिंग बनाया जा रहा है।
संजय ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,”महारानी -2 ,वेब सीरीज का अद्भुत दृश्य। देखकर दिल गदगद हो गया। आप भी आनंद लीजिए और देखिए ये इमेज दिखा रहे हैं ये लोग हमारी और मैं जानता हूं कोई कुछ नहीं करेगा, क्योंकि हमें आपस में ही लड़ने से फुरसत नहीं। और ये तब दिखाया जा रहा है जब हमारी भोजपुरी के 3 सुपर स्टार सांसद हैं और सम्भवतः इसके लेखक भी शायद यूपी या बिहार से ही होंगे क्योंकि बाहर वाला इतना साहस नहीं कर सकता। देखिए और आनंद लीजिए।”
बता दें कि यह वेब सीरीज 25 अगस्त को सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज को रवींद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है।
