भोजपुरी फिल्मों और गानों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला सुनाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले के मुताबिक जिस किसी भोजपुरी गाने या फिल्म में अश्लील कंटेंट, समाज को खराब करने वाली बात या समाज को दूषित करने वाली बात हो, उसे सरकार की ओर से अनुदान नहीं दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले को लेकर अब भाजपा सांसद रवि किशन का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने वीडियो शेयर सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद किया, साथ ही उनके निर्णय की भी सराहना की।
रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों और गानों को लेकर आए सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले पर बात करते हुए कहा, “मैं योगी आदित्यनाथ जी और उत्तर प्रदेश सरकार को इस निर्णय लेने के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा कि जिस भी भोजपुरी फिल्म में अश्लीलता हो, अश्लील गाने हों या समाज को खराब करने की बात हो, उन्हें यूपी सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी।”
रवि किशन ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैं एक सीनियर कलाकार होने के नाते इस फैसले कि लिए लड़ाई लड़ रहा था और सीएम योगी जी आपने मेरी बात मान ली। आपने इस मामले की गहराई और संवेदनशीलता को भी समझा। यह फैसला उनके लिए भी चाबुक होगा, जो भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता फैलाते हैं।”
पूज्य श्री @myogiadityanath महाराज जी को में हृदय से धन्यवाद देता हूं !
अब जिस भी #भोजपुरी फ़िल्म या गीत में अश्लीलता हो,समाज को दूषित करने वाली बात हो, जिनसे भोजपुरी भाषा हमारी मां की बोली आरोपित होती हैं, ऐसी फिल्मों और संगीत को @UPGovt द्वारा अब कोई भी अनुदान नहीं दिया जाएगा! pic.twitter.com/CeGy50U7DI— Ravi Kishan (@ravikishann) July 9, 2021
रवि किशन ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “ऐसे लोगों ने 5-6 साल में आकर भोजपुरी इंडस्ट्री को एक गंदा मार्केट बना दिया था। आज उसके लिए योगी महाराज जी ने एक बड़ा निर्णय लिया। इस फैसले के लिए आपका धन्यवाद पूज्य महाराज जी।”
रवि किशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। अब जिस भी भोजपुरी फिल्म या गीत में अश्लीलता हो, समाज को दूषित करने वाली बात हो, जिनसे भोजपुरी भाषा, हमारी मां की बोली आरोपित होती है। ऐसी फिल्मों और संगीत को यूपी सरकार द्वारा कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा।”
रवि किशन के इस ट्वीट को लेकर सोशलम मीडिया यूजर ने भी कमेंट किये। सत्या तिवारी ने रवि किशन के ट्वीट के जवाब में लिखा, “भैया देर से सही, लेकिन सरहनीय कदम है। आजकल के फूहड़पन के कारण परिवार के साथ भोजपुरी फिल्में भी नहीं देख सकते हैं।” एक यूजर ने रवि किशन का धन्यवाद करते हुए लिखा, “आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, जो आपने आवाज उठाई।”