Shilpi Raj Bhojpuri Song Rakhi Ek Dastan: देशभर में भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार राखी कल यानी 9 अगस्त को मनाया जाने वाला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी अब इसे लेकर काफी ट्रेंड देखने को मिल रहा है। राखी से जुड़े कई रील्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं और इसी बीच भोजपुरी गानों ने भी तहलका मचाया हुआ है। अब वहां की स्टार सिंगर शिल्पी राज का गाना ‘राखी: एक दास्तां’ छाया हुआ है।

यह बहुत ही इमोशनल कर देने वाला सॉन्ग है, जिसे सालों बाद भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। भोजपुरी राखी सॉन्ग ‘राखी: एक दास्तां’ को Shilpi Raj Entertainment ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। बता दें कि इसे तीन साल पहले 2022 में जारी किया गया था, लेकिन अभी भी यह रक्षा बंधन आने से पहले काफी वायरल हो रहा है और अभी तक इस सॉन्ग को लाखों लोगों ने देख लिया है।

‘एक चुटकी सिंदूर की औकात आप क्या जाने जया मैडम’ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्ट्रेस पर किया पलटवार

शिल्पी राज के गाने ने मचाई धूम

शिल्पी राज के रक्षा बंधन पर बने गाने ‘राखी: एक दास्तां’ के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने में विजय के साथ सौम्या पांडे, अंजली कश्यप, माया और कोमल रोल प्ले किया है। कोमल इसमें बहन का रोल निभा रही हैं। गाने को म्यूजिक शुभम ने दिया है और इसे 2.8 मिलियन से ज्यादा लोग अभी तक देख चुके हैं। अब इस गाने की बात करें, तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक भाई गरीबी में जी रहा है और गांव का जमींदार उस पर कर्ज वसूलने के लिए जुल्म ढा रहा है।

वहीं, राखी का त्योहार आने वाला है और ऐसे में बहनें अपने भाई की राह देख रही हैं। इस दौरान भाई काफी रोते हुए दिखाई दिया। गाने के लास्ट में देखा जाता है कि कैसे फिर बहनें अपनी भाई को सपोर्ट करती हैं और उसका कर्ज चुकाने में भी उसकी मदद करती हैं। जब आप यह गाना देखेंगे, तो खुद इमोशनल हो जाएंगे।

इसके अलावा अगर आपको भोजपुरी गाने पसंद है और आप राखी से जुड़े अन्य गाना देखना चाहते हैं, तो भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका का राखी पर बना गाना ‘चाही तोहार प्यार भईया’ देख सकते हैं। इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें