Tiranga Jaan Hai Meri Bhojpuri Song: लगभग एक हफ्ते बाद 15 अगस्त यानी स्‍वतंत्रता दिवस आने वाला है और जैसे-जैसी यह राष्ट्रीय पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोगों के बीच देशभक्ति का जुनून भी देखने को मिल रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी रील्स और शॉर्ट्स वायरल होने लग गए हैं, छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी देशभक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में देशभक्ति गाने वायरल न हो, ऐसा कैसे हो सकता है।

बॉलीवुड से भोजपुरी इंडस्ट्री तक में कई मूवीज में देशभक्ति गाने सुनने को मिल चुके हैं। यहां तक कि ये सॉन्ग लोगों को इतने पसंद आते हैं कि कुछ सिंगर्स अलग से एल्बम भी बना देते हैं। इसी बीच अब भोजपुरी स्टार पवन सिंह का पुराना गाना ‘तिरंगा जान है मेरी’ एक बार फिर लाइमलाइट में आ गया है। 15 अगस्‍त के पास आते ही यह गाना सोशल मीडिया पर फिर से धूम मचा रहा है, जिसे Wave Music ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया।

Janmashtami 2025: ‘कान्हा दिवाना’- जन्माष्टमी से पहले ही भक्तिरस में डूबा देगा शिल्पी राज का ये भोजपुरी गाना, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

पवन सिंह ने जीता दिल

पवन सिंंह का भोजपुरी गाना ‘तिरंगा जान है मेरी’ यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। बता दें कि यह सॉन्ग लगभग 6 साल पहले रिलीज हुआ था और अब तक इसे 13 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह गाना भोजपुरी फ‍िल्‍म ‘वॉन्‍टेड’ का है, जिसे छोटे बाबा ने गाया है। इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे एक तिरंगा हवा में उड़ रहा होता है और फिर उसे जमीन पर गिरने से बचाने के लिए पवन सिंह दौड़ लगाते हुए नजर आते हैं और लास्ट में झंडे को नीचे गिरने से बचा लेते हैं।

छोटे बाबा गाना गाने के साथ-साथ इसके म्यूजिक डायरेक्टर भी थे। वहीं, इस सॉन्ग के अलावा पवन सिंह का एक और देशभक्ति सॉन्ग ‘हमार देशवा महान’ काफी वायरल हो रहा है। यह सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का हिस्सा है। इसके बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

दिमाग के परखच्चे उड़ा देंगी ये 5 क्राइम-थ्रिलर, वीकेंड बनाना है खास तो ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों को फौरन करें वॉच लिस्ट में शामिल