Pawan Singh Apology Post: भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। पहले उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने सुसाइड जैसी बातें कहीं। एक्टर की निजी जिंदगी की कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच एक और विवाद खड़ा हो गया। हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस अंजलि राघव ने उन पर आरोप लगाते हुए कभी भोजपुरी में काम ना करने की बात की। उनका लाइव वीडियो काफी वायरल हुआ। ये विवाद तब खड़ा हुआ जब पवन सिंह को स्टेज शो के दौरान अंजलि की कमर को टच करते हुए देखा गया। ऐसे में अब अंजलि के आरोपों के बाद पवन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

अंजलि राघव के लाइव वीडियो वायरल होने और आरोपों के बाद पवन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अंजलि के आरोपों के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांगी और लिखा, ‘अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कराण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया, मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा, मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेशन नहीं था।’

इतना ही नहीं, पवन सिंह ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘क्योंकि हमलोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।’ पवन सिंह की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानिए क्या था पूरा मामला

बहरहाल, अगर पवन सिंह और अंजलि राघव के विवाद के बारे में बात की जाए तो मामला कुछ ऐसा था कि दोनों ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था, जिसका टाइटल ‘सइयां सेवा करे’ था। इसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था और गाने को महज 4-5 दिनों में ही मिलियन्स में व्यूज मिले थे। इसी गाने की सक्सेस के बाद दोनों स्टार्स एक लाइव शो में साथ में नजर आए। इस दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर को टच किया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसे लेकर लोगों ने भी भोजपुरी पावर स्टार को लोगों ने ट्रोल किया था। इस पर बाद में एक्ट्रेस का भी रिएक्शन सामने आया था।

अंजलि राघव ने लाइव आकर मामले पर रिएक्शन तो दिया साथ ही ट्रोलर्स को भी जवाब दिया कि उन्होंने पवन को कुछ कहा क्यों नहीं? उन्होंने जवाब दिया था, ‘उनको लगा कि उनकी साड़ी नई थी तो टैग लगा रह गया होगा। इसलिए मैंने हंसकर टाल दिया। जब टीम से पूछा तो उन्होंने बताया ऐसा कुछ नहीं था। बाद में मुझे बहुत रोना आया और गुस्सा भी आया। मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं। ये लखनऊ के इवेंट की बात है। पवन सिंह वहीं के रहने वाले हैं तो उनका सारा फैन बेस था। मेरी वहां कौन सुनता मेरे साथ सिर्फ 3-4 लोग थे। अगर मैं कुछ बोलती तो मेरी कौन सुनता। मैं इस तरह छूने को बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं समझती। किसी लड़की को इस तरह से छूना गलत बात है।’

यह भी पढ़ें: ‘सइयां सेवा करे’ एक्ट्रेस अंजलि की कमर छूते करते नजर आए पवन सिंह, वीडियो देख भड़के यूजर्स