भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में की हैं, साथ ही वह भोजपुरी सिनेमा के हाइएस्ट पेड एक्टर में से भी एक हैं। लेकिन एक्टर बनने से इतर निरहुआ का एक सपना फौज में जाना भी था। इस बात का खुलासा एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया। निरहुआ ने बताया कि वह एक वजह से फौज में जाने का सपना पूरा नहीं कर पाए थे।

निरहुआ के इंटरव्यू से जुड़ा एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोरता हुआ दिखाई दे रहा है। इंटरव्यू के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 हटाए जाने पर बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच वह सैनिकों के बारे में भी बातें करनी शुरू कर देते हैं और बताते हैं कि वह भी फौज में जाना चाहते थे।

निरहुआ ने इस सिलसिले में कहा, “कहीं न कहीं मैं भी अंदर से सैनिक ही हूं। मैं चाहता भी था फौज में जाना, लेकिन मैं नहीं जा पाया, क्योंकि मेरी हाईट कम पड़ गई थी। मैंने अपनी पढ़ाई के वक्त इसलिए ही एनसीसी भी ज्वॉइन किया था, क्योंकि मेरी आर्मी में जाने की बहुत इच्छा भी थी। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी मैं नहीं जा पाया।”

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने इस बारे में आगे कहा, “मेरे परिवार से कई लोग अभी भी फौज में हैं। ऐसे में मुझे अपने सैनिकों के ऊपर बहुत ही गर्व महसूस होता है। उनके वजह से ही दुनिया में किसी की हिम्मत नहीं होती है कि वह देश की तरफ आंख उठाकर देखें। जब-जब किसी ने देश पर आंख उठाकर देखने की कोशिश की है, हमारे जवानों ने हमेशा ही उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।”

बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्मों में आने के बाद भी उनका यह सपना था कि वह ‘आर्मी’ पर एक फिल्म बनाएं। खास बात तो यह है कि निरहुआ ने जवानों को समर्पित एक फिल्म ‘आर्मी’ में काम भी किया था, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस ऋतु सिंह मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए निरहुआ ने कहा था, “हम इस फिल्म कहानी के जरिए यह दर्शाना चाहते हैं कि देश के हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरी तरह से निभाए।” बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव ने आर्मी पर कई फिल्में बनाईं, जिसमें ‘बॉर्डर’, ‘वन आर्मी’ और ‘आर्मी’ शामिल है।