निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में बहुत प्रसिद्ध है, और दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं। उनके रिश्ते को लेकर अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं कि दोनों के बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता नहीं है, बल्कि कुछ और भी है। लेकिन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को दोस्ती और प्रोफेशनल बताया है। अब हाल ही में निरहुआ और आम्रपाली ने अलग-अलग इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी तोड़ी है।

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में निरहुआ ने कहा कि लोग स्क्रीन पर जोड़ी देखकर अपने मन से रिश्ता जोड़ लेते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वो शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं, और आम्रपाली सिर्फ एक अच्छी दोस्त और बेहतरीन को-एक्टर हैं। एक अन्य इंटरव्यू में निरहुआ ने कहा कि फैंस अपने हिसाब से चक्कर बना देते हैं। उन्होंने कहा कि जब वो पाखी के साथ फिल्में करते थे, तो दर्शक उन्हें भी ‘भौजी’ कहकर बुलाते थे। अब जब आम्रपाली के साथ फिल्में कर रहे हैं, तो भी यही स्थिति है।

सिद्धार्थ कनन ने अपने इंटरव्यू में निरहुआ से पूछा कि आप दोनों के बीच में मोहब्बत थी क्या? इस सवाल का जवाब देते हुए निरहुआ ने कहा, “मुझे लगता है कि जब 2014 से आम्रपाली जी आईं भोजपुरी इंडस्ट्री में, तो वो पूरे भोजपुरी दर्शकों की ड्रीमगर्ल बन गईं और मेरे लिए लकी गर्ल बन गईं। वहां से लगातार कम से कम 15 फिल्में हम दोनों ने ब्लॉकबस्टर दी। तो अब जहां भी हम फिल्म कर रहे साथ में कर रहे हैं, जहां भी हम जा रहे हैं साथ में जा रहे हैं। जहां शूटिंग हो रही है वहां कोई धार्मिक स्थल है तो हम वहां भी जा रहे हैं। तो ये पूरा मीडिया में चलने लगा कि इन दोनों का चक्कर है, पर मेरा तो… पहले से शादी मेरी हो चुकी है, मेरे बच्चे हैं।”

निरहुआ ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। फिर उनसे पूछा गया कि उनकी पत्नी और परिवार को आम्रपाली का नाम उनके साथ जोड़े जाने से तकलीफ नहीं होती? इसका जवाब देते हुए निरहुआ ने कहा, “हां, शुरुआत में तो.. क्योंकि वो आज नया तो नहीं सुन रही हैं। अब नहीं होती है, ये शुरू हुआ 2003 से, हम जिसके साथ एल्बम गाए, तो लोग बोले ये उसकी वाइफ है, तो चलने लगा। फिर कोई फिल्म किए तो.. अरे! इन दोनों का चक्कर है, ये तो चलता रहा पर अब ये बातें आम हो गई हैं अब उनको भी समझ में आ गया है।”

आम्रपाली संग गुपचुप शादी पर भी बोले निरहुआ

सिद्धार्थ कनन ने उनसे पूछा कि उन्होंने आम्रपाली के साथ गुपचुप शादी नहीं की है? इस पर भोजपुरी एक्टर बोले, “नहीं नहीं…भैया उनकी शादी होनी बाकी है उनको अच्छा वर मिले, अच्छा लड़का मिले और वो इतनी खूबसूरत हैं, इतनी टैलेंटेड हैं उनको क्या जरूरत है? किसी शादीशुदा आदमी से वो क्यों शादी करेंगी।”

आम्रपाली का जवाब

आम्रपाली ने भी निरहुआ संग रिश्ते को लेकर सिद्धार्थ के इंटरव्यू में कहा था कि वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि वो शादी करना चाहती हैं और मां बनना चाहती हैं। आम्रपाली ने ये भी कहा कि अगर उनके घरवाले किसी लड़के से शादी करने को कहेंगे, तो वो उससे शादी कर लेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी शादी करने की असली वजह पति पाने की इच्छा नहीं है, बल्कि वो शादी सिर्फ इसलिए करना चाहती हैं ताकि वो मां बन सकें।