Bhojpuri Cinema: भोजपुरी की ‘लूलिया गर्ल’ कही जाने वालीं एक्ट्रेस निधि झा इस फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती है। खासकर फिल्मों में उनके डांस प्रशंसकों के बीच काफी फेमस है। इस बीच निधि झा का एक नया रैप सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। वायरल हो रहा सॉन्ग नए एल्बम ‘मेरे बाबू ने खाना खाया’ का है। इस एल्बम में यश कुमार (Yash Kumar) और निधि झा नजर आ रहे हैं। यह गाना एक रैप सॉन्ग है जिसको निधि झा और यश कुमार ने मिलकर गाया है। वीडियो में यश और निधि सॉन्ग रिकॉर्डिंग स्टूडियो में नजर आ रहे हैं और जिसमें दोनों इस गाने पर एक्ट करते नजर आ रहे हैं।

मालूम हो कि लुलिया जहां अपने डांस के लिए फेमस हैं वहीं अब वह सिंगिंग में भी लोगों का खूब प्यार पा रही हैं। वहीं यश कुमार की बात करें तो वह पहले भी गाने गा चुके हैं। दोनों ने मिलकर इस गाने में अपनी आवाज दी है। दोनों का यह रैप सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है जो एक हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया है।

गाने के वीडियो को 42 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गीत को यश कुमार ने अपने ही यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।आप इस सॉन्ग को ना सिर्फ यूट्यूब पर सुन सकते हैं बल्कि म्यूजिक के तमाम बड़ी कंपनियों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस सॉन्ग का लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें गाना, आई ट्यून, एपल म्यूजिक, जियो सावन, अमेजॉन प्राइम म्यूजिक, विंग म्यूजिक,  स्पोटिफाई, शाजम जैसे प्लेटफॉर्म पर इसको साथ रिलीज किया गया है।

निधि झा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म ‘गदर’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में निधि झा की एक्टिंग की खूब प्रशंसा की गई थी। लेकिन लुलिया सॉन्ग से वह ज्यादा फेमस हुईं। यही कारण है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें लुलिया के नाम से ही जाना जाता है। फिल्म गदर के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिल चुका है।