भोजपुरी स्टार पवन सिंह पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें वह हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को छूते हुए नजर आए, जिसके बाद बवाल मच गया। एक्ट्रेस ने भी सोशल मीडिया पर जाकर अभिनेता के खिलाफ कई आरोप लगाए और फिर पवन सिंह ने भी एक नोट शेयर करते हुए माफी मांगी। यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि इसी बीच अब खेसारी लाल यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।
वीडियो में खेसारी एक फीमेल फैन के साथ स्टेज पर फ्लर्ट करते हुए नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर भी अब बवाल मच रहा है और लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि ये वीडियो कब और कहां का है।
खेसारी का वीडियो हुआ वायरल
खेसारी लाल यादव के वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अविनाश चौबे नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। वीडियो में देखने को मिला कि भोजपुरी स्टार स्टेज पर होते हैं और तभी दो लड़कियां भी वहां उनसे मिलने पहुंच जाती हैं। इसके बाद अभिनेता ने उनसे पूछा, “ये बड़ी है कि छोटी… तो सामने से जवाब आता है कि ये छोटी बहन है। फिर एक्टर उस लड़की को ऊपर से नीचे देखकर कहा कि ये छोटी है… लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है… हाइट देखो, बाल देखो, बेचारी का देखो चेहरा भी बड़ा है।”
इसके बाद वो लड़की एक्टर से माइक लेकर और खुश होकर उन्हें धन्यवाद कहती है, तो खेसारी कहते हैं कि आओ, आओ और फिर उसे गले लगा लेते हैं।” खेसारी आगे कहते हैं कि जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसी… जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं।” अब इस क्लिप में उनके बर्ताव को देखकर हर कोई भोजपुरी स्टार की आलोचना कर रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि इनका बहिष्कार जरूरी है, बेशर्म गायक हैं। एक यूजर ने लिखा कि शर्मनाक हरकत है। वहीं, कुछ ने लिखा कि यह भी पवन सिंह जैसा ही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: तान्या मित्तल और जीशान कादरी में छिड़ी जंग, सलमान खान के शो में मचा हंगामा